करना होगा ये काम

चाणक्य ने इस श्लोक के जरिए जीवन के उन महत्वपूर्ण चीजों पर गौर करने की बात कही है जो सफल पाने की रेस में मील का पत्थर साबित होते हैं. आचार्य चाणक्य के अनुसार व्यक्ति को हर कदम और हर कार्य को करने के लिए सही समय और सही जगह का इंतजार करना चाहिए.

सफलता की करें कद्र

समय की कद्र ही सफलता की पहली सीढ़ी है. उचित समय पर किया गया कर्म हमेशा फलदायी होता है.व्यक्ति को हमेशा उसी जगह रहना चाहिए जहां उसके रोजगार के पर्याप्त साधन मौजूद हों.

मित्र की करें पहचान

व्यक्ति की सफलता में मित्रों का अहम योगदान होता है, लेकिन व्यक्ति को सच्चे मित्र की पहचान करना बेहद जरूरी है. एक सच्चा मित्र न सिर्फ संकटों से बाहर निकालने में मदद करता है बल्कि आपके सही को सही और गलत को गलत कहने का दम भी रखता है.

अच्छे दोस्त का रखें हमेशा साथ

ये बहुत जरूर है कि अपने सच्चे और अच्छे मित्र को अपने से कभी दूर न करें, चाहे कैसे भी हालात क्यों न हो ये आपकी सफलता की टेढ़ी मेढ़ी डगर को आसान बनाने में मददगार साबित होंगे.

इमानदार होना है जरूरी

व्यक्ति को ईमानदारी से पैसा कमाना चाहिए और सेविंग से लेकर निवेश तक कुछ बातों का ध्यान रखना चाहिए. पैसा कमाने के साथ बचत करना अति आवश्यक है. जो व्यक्ति बुरे समय के लिए बचाकर नहीं रखता वो मूर्ख कहलाता है, उसे एक समय के बाद परेशानी का सामना करना पड़ता है.