विराट कोहली जिस बल्ले से दूसरे मैच में दिखाएंगे जलवा, उसकी कीमत जानकर आप रह जाएंगे दंग
टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दिल्ली में होने वाले सीरीज के दूसरे टेस्ट मैच में धमाल मचाने की पूरी तैयारी कर रहे हैं. वह सीरीज के पहले मैच में केवल 12 रन बनाकर आउट हो गए थे.

भारतीय टीम के धाकड़ खिलाड़ी विराट कोहली की गिनती दुनिया के ताबतोड़ बल्लेबाजी करने वाले बल्लेबाजों में होती है. अगर भारतीय क्रिकेट की बात करें तो सचिन तेंदुलकर के बाद सबसे बड़ा नाम अगर किसी ने बल्लेबाजी में बनाया है तो वह विराट हैं. यही वजह है कि विराट और सचिन के बीच तुलना भी अक्सर की जाती है.
विराट को कंपनी स्टिकर से मिलती है मोटी रकम
विराट कोहली जिस बल्ले से बेहतरीन प्रदर्शन कर आज इस मुकाम तक पहुंचे हैं, उस बल्ले की क्या कीमत है, क्या खासियत है? अगर नहीं तो आज आपको इस बारे में पूरी जानकारी मिल जाएगी. हर बल्लेबाज अपने बल्ले पर किसी ना किसी कंपनी का स्टिकर लगाकर खेलता है.
इसमें एमआरएफ, सिएट, एसजी जैसे ब्रांड्स काफी मशहूर हैं. विराट के बैट पर एमआरएफ का स्टिकर लगा है. उन्होंने इसके लिए एमआरएफ टायर कंपनी के साथ करार किया है. विराट को इसके एवज में 10 करोड रुपए हर साल मिलते हैं.
इतनी है बल्ले की कीमत
विराट कोहली जिस बल्ले का इस्तेमाल करते हैं, वह ग्रेड-ए इंग्लिश विलो बैट है. ये भी आप जानते हैं कि विराट के पास एक नहीं, कई सारे बैट हैं. अगर उनके एक बल्ले की कीमत की बात की जाए तो भारत में ये करीब 20,000 रुपये में मिल सकता है.
17-21 फरवरी से दिल्ली में टेस्ट मैच
रोहित शर्मा की कप्तानी वाली टीम इंडिया दिल्ली पहुंच गई है. टीम को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज का दूसरा टेस्ट मैच दिल्ली में 17 फरवरी से खेलना है. इस सीरीज में टीम इंडिया ने 1-0 की बढ़त बना ली है. उसने नागपुर में खेला गया पहला टेस्ट मैच 132 रनों से अपने नाम कर लिया था.