Logo

WPL Auction 2023: नीलामी में यास्तिका भाटिया की क़िस्मत का खुला ताला, मुंबई इंडियंस ने की करोड़ो की बारिश

भारत में क्रिकेट को सभी लोग बहुत प्यार करते है और उसमें भी आईपीएल का तो क्या ही कहना. भारत में पुरूष आईपीएल के बाद अब भारत में महिला आईपीएल की भी शुरूआत होने वाली है. 

 | 
yastika women team india

आप से बता दे कि विमेन आईपीएल में कुल पांच टीमें खेलेंगी. यह टीमें मुंबई, गुजरात, बैंगलोर, उत्तर प्रदेश और दिल्ली की रहने वाली है. हर टीम के पास पर्स में 12 करोड़ रूपये दिए गए हैं. अभी तक हुए आईपीएल ऑक्शन में आलराउंडर खिलाड़ियों पर जमकर पैसा की बौछार हुई है .

यास्तिका भाटिया को मुंबई इंडियंस ने खरीदा

भारतीय महिला क्रिकेट टीम की विकेटकीपर बल्लेबाज यास्तिका भाटिया को विमेंस प्रीमियर लीग (WPL) की नीलामी में मुंबई इंडियंस ने 1.50 करोड़ रूपये में खरीदा है. 22 साल की यास्तिका बाएं बाथ की बल्लेबाज हैं. वह क्लासिकल बल्लेबाज हैं जो मुश्किल समय पर टीम के लिए प्रदर्शन करती है.

कैसा है यास्तिका का कैरियर

यास्तिका भाटिया ने कैरियर अभी बहुत छोटा है उन्होंने अभी तक भारत के लिए 14 मैच खेला है जिसमे उन्होंने 15.8 की औसत से 142 रन बनाया है. एकदिवसीय क्रिकेट में यास्तिका ने 19 मैच खेला है जिसमे उन्होंने 26 की औसत से 478 रन बनाया है.