Logo

WPL Auction 2023: पाकिस्तान को अकेले ही घुटने टेकने पर ऋचा घोष ने किया था मजबूर, RCB ने करोड़ो लुटाए

भारत में क्रिकेट देखना सबको अच्छा लगता है, भारतीयों की पहली गेम पसंद क्रिकेट ही है और उसमें भी आईपीएल का तो क्या ही कहना. भारत में पुरूष आईपीएल के बाद अब भारत में महिला आईपीएल भी शुरू होने वाला है. 

 | 
richa ghosh team india

आप से बता दें कि महिला आईपीएल में कुल पांच टीमें खेलेंगी. यह टीमें मुंबई, गुजरात, बैंगलोर, उत्तर प्रदेश और दिल्ली की रहने वाली है. हर टीम के पास पर्स में 12 करोड़ रूपये दिए गए हैं. अभी तक हुए आईपीएल ऑक्शन में आलराउंडर खिलाड़ियों पर जमकर पैसा की बौछार हुई है.

ऋचा घोष को मिले 1.90 करोड़

WPL 2023 Auction में टीम इंडिया की विकेटकीपर ऋचा घोष की किस्मत खुल गई. भारत की इस विकेटकीपर को आरसीबी ने 1.90 करोड़ की बड़ी कीमत पर खरीदा. ऋचा घोष का बेस प्राइस 50 लाख था और उन्हें चार गुना ज्यादा रकम मिली.

ऋचा घोष ने WPL में 1.90 करोड़ मिलने के बाद बड़ा इमोशनल बयान दिया. ऋचा घोष ने कहा कि वो इस पैसे से अपने माता-पिता के लिए घर खरीदेंगी.
ALSO READ:WPL 2023 RCB Squad: स्‍मृति मंधाना होंगी कप्तान, महिला आईपीएल की नीलामी के बाद देखें कैसी दिखती है RCB की टीम

ऐसा है ऋचा घोष का कैरियर

ऋचा घोष ने अब तक भारत के लिए 21 टी-20 मैच खेला है, जिसमे उन्होंने 24 की औसत से 458 रन बनाया है. वहीं अगर हम बात करें एकदिवसीय क्रिकेट की तो ऋचा ने अभी तक भारत के लिए 17 मैच खेला है, जिसमे 22.21 की औसत से 311 रन बनाए हैं.