Logo

स्मृति मंधाना से बहुत कम लगी हरमनप्रीत कौर पर बोली, मात्र इतने करोड़ में बिकी टीम इंडिया की कप्तान

हरमनप्रीत कौर:प्रीमियर लीग (WPL) के पहले सीजन के लिए ऑक्शन आज से शुरू हो चुके हैं। मुंबई के जिओवर्ल्ड कन्वेंशन सेंटर में नीलामी की शुरुआत ही स्मृति मंधाना के साथ हुई है।

 | 
haramanpreet

उन्हें बेंगलुरु की टीम में जहां 3.4 करोड़ रुपए देकर टीम का हिस्सा बनाया है तो वही भारतीय महिला टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर पर भी करोड़ों की बोली लगी है। तो चलिए आपको बताते हैं कि किस टीम ने हरमनप्रीत कौर को अपने खेमे में शामिल किया है।

मुंबई टीम का हिस्सा बनी हरमनप्रीत कौर

भारतीय महिला टीम की कप्तान और बेहतरीन खिलाड़ी हरमनप्रीत कौर को खरीदने के लिए टीमों के बीच बड़ी टक्कर देखने को मिली। 50 लाख रुपये के बेस प्राइज वाली भारतीय महिला टीम की कप्तान पर दिल्ली कैपिटल्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच होड़ लगी। इसी बिच मुंबई ने बाची मरते हुए

1.80 लाख रुपए देकर के टीम का हिस्सा बनाया है। हरमनप्रीत T20 क्रिकेट की एक शानदार खिलाड़ी हैं जिसकी वजह से उनके ऊपर दमदार बोली लगी है।

बेहद शानदार है इंटरनेशनल रिकॉर्ड

बात अगर हरमनप्रीत कौर के इंटरनेशनल करियर की करें तो आपको बता दें कि इस खिलाड़ी ने अभी तक 147 टी20 इंटरनेशनल मुकाबले खेले हैं। जिसमें उन्होंने 107 स्ट्राइक रेट के साथ और 28 की औसत के साथ 2956 रन बनाने का काम किया है।

इतना ही नहीं इसके अलावा गेंदबाजी में भी हरमनप्रीत कौर माहिर हैं। अगर बात हरमनप्रीत कौर की गेंदबाजी की करें तो उन्होंने 147 T20 में 32 विकेट लेने का काम किया है।