Loot in PSL: क्रिकेटरों को पाकिस्तान देगा सुरक्षा? स्टेडियम से CCTV कैमरे की हुई चोरी
पाकिस्तान में सुरक्षा व्यवस्था के क्या हालात हैं, ये आपको इस खबर से ही पता चल जाएगा. जिन सीसीटीवी कैमरों को लाहौर स्टेडियम में चोरों पर नजर रखने और असामाजिक गतिविधियों को रोकने के लिए लगाया गया, चोर उन्हें ही ले उड़े.

पाकिस्तान में आर्थिक हालात काफी खराब हैं. सुरक्षा व्यवस्था की भी हालत खराब है. ऐसा हम नहीं, बल्कि खुद इस पड़ोसी मुल्क से खबरें आ रही हैं. पाकिस्तान भले ही क्रिकेटरों को कड़ी सुरक्षा मुहैया कराने की बात करता हो, लेकिन आलम ये है कि जिन कैमरों को सिक्योरिटी के लिए लगाया गया, वो ही चोरी हो गए.
लाहौर स्टेडियम में बड़ी चोरी
पाकिस्तान सुपर लीग के दौरान एक हैरान करने वाली खबर सामने आई है. लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में क्रिकेटरों और बाकी लोगों की सुरक्षा के लिए लगाए गए सीसीटीवी कैमरे ही चोरी हो गए है. इतना ही नहीं, चोरों ने काफी सामान चोरी कर लिया है जिसमें बैट्री और फाइबर केबल भी शामिल हैं. इसे लेकर पाकिस्तान की काफी किरकिरी हो रही है.
लाखों का सामान ले उड़े चोर
पाकिस्तान में फिलहाल पीएसल के मुकाबले खेले जा रहे हैं. रविवार को इस सीजन का 15वां मैच होना था, लेकिन इससे पहले ही ये खबर सामने आ गई. जिन सीसीटीवी कैमरों को चोरों पर नजर रखने के लिए लगाया गया, उन्हें ही चोर लूट ले गए.
इसे लेकर गुलबर्ग पुलिस स्टेडियम में 2 मामले भी दर्ज कराए गए हैं. रिपोर्ट के मुताबिक, कुल 10 सीसीटीवी कैमरे चोरी हुए हैं. फाइबर केबल और बैट्री भी चोरी हुई हैं, जिनकी कुल कीमत 10-12 लाख के बीच बताई जा रही है.
पाकिस्तान की हो रही किरकिरी
अब सोशल मीडिया पर पाकिस्तान और पीएसएल मैनेजमेंट की काफी किरकिरी हो रही है. अब ये भी सवाल उठ रहे हैं कि अगर पाकिस्तान में सीसीटीवी कैमरे ही चोरी हो सकते हैं तो सुरक्षा व्यवस्था को लेकर क्या कहा जा सकता है.
आर्थिक हालत भी काफी खराब हैं और इसी के चलते पीएसएल के मैचों पर खर्च को लेकर लाहौर और रावलपिंडी में होने वाले मुकाबलों पर भी संशय बरकरार है. ऐसी रिपोर्ट्स हैं कि इन दोनों वेन्यू पर होने वाले मैचों को कराची में शिफ्ट किया जा सकता है.