इंदौर टेस्ट मैच के लिए कौन होगा भारतीय टीम का उपकप्तान, हरभजन सिंह ने इस खिलाड़ी को बताया दावेदार
भारत और आस्ट्रेलिया के बीच चार टेस्ट मैचों की सीरीज का तीसरा टेस्ट मैच 1 मार्च से इंदौर के होल्कर स्टेडियम में खेला जाएगा। इस सीरीज़ में अब तक दो मैच खेले गए हैं।

भारतीय टीम ने सीरीज में 2-0 की बढ़त बना ली है। इन दोनों मैचों में भारत के लिए आलराउंडर रवींद्र जडेजा ने बड़ा ही बेहतरीन प्रदर्शन किया है। उनके इस प्रदर्शन के बाद भारत के ऑफ स्पिनर हरभजन सिंह ने एक बडा बयान जारी किया है।
हरभजन सिंह ने कही बड़ बात
भारत के ऑफ स्पिनर हरभजन सिंह ने तीसरे टेस्ट मैच के पहले रवींद्र जडेजा को भारतीय टीम का उपकप्तान बनाने की बात कही है। उन्होंने कहा कि रवीन्द्र जडेजा बैट और गेंद दोनों से शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं, उन्हें इस शानदार प्रदर्शन का ईनाम मिलना चाहिए। रवीन्द्र जडेजा भारतीय टेस्ट टीम के उप-कप्तान के लिए सबसे बेहतर विकल्प है।
पूर्व भारतीय ऑफ स्पिनर ने कहा कि इंदौर टेस्ट में केएल राहुल को बाहर बैठना पड़ सकता है। अगर ऐसा हुआ तो फिर भारतीय टीम का उप-कप्तान कौन होगा? ऑस्ट्रेलिया सीरीज के बाद विदेशों में कई टेस्ट मैच खेलेंगे, मेरा मानना है कि रवीन्द्र जडेजा को टीम का उप-कप्तान बनाया जाना चाहिए।
रवीन्द्र जडेजा जिस तरह के खिलाड़ी हैं, उन्हें टेस्ट टीम का उप-कप्तान बना देना चाहिए। अगर रवीन्द्र जडेजा को उप-कप्तान बनाया जाता है तो वह और ज्यादा जिम्मेदारी के साथ खेलेंगे। उनके खेल में निखार आएगा।
रवीन्द्र जडेजा को बताया सर्वश्रेष्ठ आलराउंडर
वही आपको बता दें कि हरभजन सिंह ने अपनी बातचीत में भारत के आलराउंडर रवींद्र जडेजा को दुनिया का सर्वश्रेष्ठ आलराउंडर बताया। स्टोक्स को लेकर हरभजन सिंह ने कहा कि मुझे नहीं लगता कि इस वक्त वर्ल्ड क्रिकेट में रवीन्द्र जडेजा से कोई बेहतर ऑलराउंडर है।
बेन स्टोक्स अच्छे ऑलराउंडर हैं, वह बड़े मैचों के प्लेयर हैं, लेकिन मेरा मानना है कि रवीन्द्र जडेजा इस लीग में सबसे बेहतर हैं। रवीन्द्र जडेजा को देखकर ऐसा लगता है कि मानो वह हर मैच में रन बनाएंगे।
वही आपको बता दें कि हरभजन सिंह जिन दो सर्वश्रेष्ठ आलराउंडर की बात करें यह दोनों आलराउंडर इस आईपीएल के सीजन में एक फ्रेंचाइजी के लिए खेलते हुए नजर आने वाले है। यह खिलाड़ी इस बार आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग्स की ओर से खेलते हुए नजर आएंगे। स्टोक्स चेन्नई ने इसी साल 16.25 करोड़ रुपये में खरीदकर अपनी टीम में शामिल किया है।