Logo

VIDEO: इस खिलाड़ी को टीम से बाहर करने के लिए की थी बहुत कोशिश, उसने ऐसे पलटी बाजी

पहले टेस्ट मैच में खराब प्रदर्शन के बाद टीम इंडिया से एक खिलाड़ी को बाहर करने की मांग उठ रही थी, अब उसी ने मैदान पर फील्डिंग के दौरान कमाल कर दिखाया. 

 | 
team india

भारत- ऑस्ट्रेलिया की सीरीज का दूसरा मुकाबला दिल्ली में खेला जा रहा है. पहला टेस्ट मैच नागपुर में खेला गया था जिसमें खराब प्रदर्शन के बाद टीम इंडिया से एक खिलाड़ी को बाहर करने की मांग उठ रही थी. अब उसी क्रिकेटर ने मैदान पर फील्डिंग के दौरान एक लाजवाब कैच लपका. उनके वीडियो को देखकर ऐसा कहा जा सकता है कि एक हाथ से बाजी पलट दी.

ऑस्ट्रेलिया की खराब शुरुआत

ऑस्ट्रेलियाई टीम दिल्ली के फिरोजशाह कोटला मैदान पर सीरीज के दूसरा टेस्ट मैच में अच्छी शुरुआत नहीं कर पाई. शुक्रवार से शुरू हुए इस मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस ने टॉस जीता और पहले बल्लेबाजी का फैसला किया.

हालांकि उसने अपने 6 विकेट 168 रन तक खो दिए. इस दौरान केएल राहुल ने मेहमान टीम को बहुत बड़ा झटका दिया. उन्होंने उस्मान ख्वाजा का लाजवाब अंदाज में कैच लपका. ख्वाजा शतक पूरा नहीं कर पाए.

टीम से बाहर करने की उठ रही थी मांग

ओपनर केएल राहुल नागपुर में खेले गए सीरीज के शुरुआती टेस्ट मैच में बल्ले से कुछ खास योगदान नहीं दे पाए. वह सिर्फ 20 रन बनाकर आउट हो गए जिसके लिए उन्होंने 71 गेंदों का सामना किया.  ऐसे में सोशल मीडिया पर पूर्व क्रिकेटर समेत कई यूजर्स ने मांग उठाई कि दिल्ली टेस्ट से राहुल को बाहर रखा जाए. हालांकि कप्तान रोहित शर्मा और कोच राहुल द्रविड़ ने उन पर भरोसा रखा.


खतरनाक दिख रहे थे ख्वाजा

उस्मान ख्वाजा मुकाबले में बेहद खतरनाक नजर आ रहे थे. ओपनिंग करने उतरे ख्वाजा को पारी के 46वें ओवर में रवींद्र जडेजा ने शिकार बनाया. ओवर की 5वीं गेंद पर ख्वाजा ने रिवर्स स्वीप शॉट खेला. तभी केएल राहुल ने डाइव लगाते हुए एक हाथ से बेहतरीन कैच लपका. बीसीसीआई ने उनके कैच का वीडियो भी शेयर किया है. ख्वाजा ने 125 गेंदों का सामना किया और 12 चौके, 1 छक्का लगाते हुए 81 रन बनाए.