Logo

भारतीय टीम का यह खिलाड़ी जडेजा से है चिढ़ता, टेस्ट सीरीज के चलते इस बयान ने मचाया तहलका

बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी की सीरीज के चलते टीम इंडिया के एक खिलाड़ी ने बड़ा बयान दिया है. इस खिलाड़ी ने गेंदबाजी में ज्यादा मौका नहीं मिलने पर बात कही है.

 | 
team india

बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 2-0 की बढ़त हासिल कर ली है. शुरुआती दोनों ही मैचों में टीम इंडिया की जीत के हीरो धाकड़ ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा रहे हैं. इसी बीच टीम इंडिया के एक खिलाड़ी ने बड़ा बयान दिया है. इस खिलाड़ी को रवींद्र जडेजा के चलते गेंदबाजी करने का मौका नहीं मिल रहा है.

टीम इंडिया के इस खिलाड़ी ने दिया बड़ा बयान

रवींद्र जडेजा के शानदार खेल के चलते ऑलराउंडर अक्षर पटेल को गेंदबाजी का ज्यादा मौका नहीं मिल रहा. ऐसे में अक्षर पटेल  ने कम गेंदबाजी मिलने के चलते रवींद्र जडेजा से शिकायत की है. दरअसल, दिल्ली टेस्ट मैच जीत के बाद ऑलराउंडर अक्षर पटेल ने जडेजा से बातचीत की, जिसका वीडियो बीसीसीआई ने शेयर किया है.

अक्षर पटेल ने पुछा ये मजेदार सवाल

बीसीसीआई ने एक वीडियो शेयर किया है जिसमें अक्षर पटेल ने जडेजा से पूछा, 'सर मेरी तो बॉलिंग आ नहीं रही है. अक्षर को बॉलिंग नहीं देनी है इसिलए ऐसा बॉल डाल रहे हो क्या.' इसके जवाब में जडेजा ने हंसते हुए कहा, 'दरअसल, इंडिया में ऐसी विकेट हैं तो स्पिनर की भूमिका और जिम्मेदारी बढ़ जाती है.

ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी स्वीप और रिवर्स स्वीप खेलना पसंद करते हैं तो मेरी यही कोशिश थी कि स्टंप-टू-स्टंप बॉलिंग करूं. स्टंप वाली ज्यादा अच्छी है, क्योंकि अगर बॉल मिस की तो स्टंप में ही लगेगी. ऐसा हुआ भी कि जोर-जोर से पांच बार स्टंप की आवाज आई.'

रवींद्र जडेजा ने की दमदार वापसी

रवींद्र जडेजा ने दिल्ली टेस्ट मैच की पहली पारी में तीन विकेट हासिल किए थे. वहीं, दूसरी पारी में रवींद्र जडेजा सबसे सफल गेंदबाज रहे. उन्होंने 42 रन देकर 7 विकेट हासिल किए. ये टेस्ट क्रिकेट में रवींद्र जडेजा का सबसे बेस्ट प्रदर्शन है. रवींद्र जडेजा ने पहले मैच की पहली पारी में 22 ओवर गेंदबाजी करते हुए 5 विकेट हासिल किए थे.वहीं दूसरी पारी में रवींद्र जडेजा ने 12 ओवर गेंदबाजी करते हुए 2 विकेट हासिल किए थे.