इस भारतीय खिलाड़ी ने खुद को बताया भारत का अगला हार्दिक, गेंद और बल्ले से मचाता है सनसनी
भारतीय टीम के स्टार ऑलराउंडर और टी-20 टीम के कप्तान हार्दिक पांड्या मौजूदा समय में शानदार फॉर्म में दिखाई दे रहे हैं। चोट की वजह से लंबे समय के बाद मैदान में वापसी करते हुए हार्दिक ने अपने खेल में काफी सुधार किया है।

उनकी गेंदबाजी में भी गति देखने को मिली है। वहीं बल्लेबाजी में संयम दिखाई दिया है।इन सबके बीच टीम इंडिया के ऑलराउंडर खिलाड़ी ने हार्दिक पांड्या को लेकर के कुछ ऐसा कहा है जो समय खूब सनसनी मचा रहा है।
हार्दिक पांड्या से की खुद की तुलना
दरअसल हम जिस खिलाड़ी की बात कर रहे हैं वह कोई और नहीं बल्कि टीम इंडिया के ऑलराउंडर खिलाड़ी दीपक चाहर हैं। जिन्होंने हाल ही में बड़ा बयान देते हुए खुद की तुलना हार्दिक पांड्या से की है और कहा है कि
‘हार्दिक पांड्या को देखिए, वह तीनों काम करते हैं; तेज गेंदबाजी, स्विंग और बल्लेबाजी. अभी 1 या 2 साल तक कोई भी भारतीय टीम में उनकी जगह नहीं ले सकता है. वह दुनिया का नंबर 1 ऑलराउंडर हैं, क्योंकि वह तीनों काम कर सकते हैं. तो सिर्फ मैं नहीं, कोई भी खिलाड़ी ये तीनों चीजें कर ले, तो टीम इंडिया में उसकी जगह पक्की है.’
दीपक चाहर ने किया बड़ा ऐलान
टीम इंडिया के ऑलराउंडर खिलाड़ी दीपक चाहर यहीं नहीं रुके उन्होंने अपनी बात को आगे बढ़ाया और कहा कि
‘अभी और अभी से 10-15 साल बाद मैं इस लेवल पर पहुंचना चाहता हूं. मुझे पता है कि अगर मैं वहां पहुंच गया तो प्रदर्शन अपने आप अच्छा होगा और मुझे टीम में खुद चुना जाएगा. आज भी मैं यही चाहता हूं. मैं आज भी यही चाहता हूं 140 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से गेंदबाजी करना और बल्ले से भी योगदान देना. कॉम्पीटिशन बहुत कठिन है। “
“इसलिए स्पष्ट रूप से आपको खुद को बाकियों से अलग साबित करना होगा. जब मैं छोटा था तब से बल्लेबाजी करना मेरे लिए प्लस पॉइंट है. पिछले साल मुझे मौके मिले, इसलिए मैं रन बनाने में सफल रहा। “
खिलाड़ी के पास मौजूद है विकेट चटकाने का शानदार टैलेंट
दीपक चाहर के पास एक काफी बड़ा टैलेंट है और वह यह है कि वह शुरुआती और आखिरी ओवरों में आसानी से टिकट ले सकते हैं। दीपक चाहर के पास रफ्तार तो बेहतरीन है ही साथ में उनके पास स्विंग भी काफी अच्छी है। जिसकी वजह से वह बल्लेबाजों को काफी परेशान करते हैं।
दीपक ने टीम इंडिया के लिए अभी तक 13 वनडे इंटरनेशनल मुकाबले खेले हैं। जहां उन्होंने 16 विकेट लिए हैं इतना ही नहीं 24 T20 मुकाबला खेलते हुए उन्होंने 29 विकेट लिए हैं।