Logo

इस लड़की तो WPL में शामिल करना चाहिए, रेतीली पिच दिखा रही जलवा, देखें वीडियो

क्रिकेटर का मैदान एक ऐसा मैदान है, जहां पर गली मोहल्ले मिलने वाले प्लेयर भी इस बड़े से मैदान पर खेलने का सपना देखते हैं।

 | 
cricket

कुछ लोगों का यह सपना पूरा हो जाता है तो वहीं कुछ लोग अपनी ख़राब आर्थिक स्थिति और गलत गाइडेंस मिलने की वजह से पीछे है जाते हैं। इसी बीच सोशल मीडिया एक वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें एक लड़की बल्लेबाजी करती हुई दिखाई दे रही है।

सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो

दरअसल पाकिस्तान की सीमा से सटे सही बाड़मेर जिले के छोटे से गांव शेरपुरा में 15 साल की मूमल का क्रिकेट खेलते हुए वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में यह लड़की रेत के धोरों में मूमल क्रिकेट खेलती हुई दिखाई दे रही है। इस वीडियो को देखने के बाद हजारों लोगों ने bcci भारत सरकार से होनहार खिलाडी को आगे बढ़ाने की मांग की है।

जिला स्तर तक खेल चुकी है मूमल

बाड़मेर के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय कानासर में 8 वी क्लास में पढ़ने वाली मूमल मेहर बेहद सदी हुई बल्लेबाजी के साथ-साथ एक बेहतरीन गेंदबाज भी हैं। मूमल के भाई अब्दुल रजाक ने कहा है कि मूमल सात बहनों में से एक है और उनकी खेलने की क्षमता काफी ज्यादा शानदार है।

जिला स्तर तक खेल चुकी है लेकिन उनकी हालत ऐसी नहीं है कि वह ने किसी एक आदमी में भी जा सके। अब्दुल ने कहा कि सरकार सेअगर अगर मदद करेगी तो वह देश का नाम रोशन करने की क्षमता रखती है।