Ind Vs Aus: पानी पिलाने वाले दिन अब गए, तीसरे टेस्ट में इस घातक खिलाड़ी को कप्तान रोहित टीम इंडिया में देंगे जगह
दूसरे टेस्ट से पहले केएल राहुल के प्रदर्शन पर सवालिया निशान लग रहे थे. बावजूद इसके उनको कप्तान रोहित शर्मा ने मौका दिया. इस उम्मीद के साथ कि वह इस टेस्ट मैच में टीम के लिए उपयोगी साबित होंगे.

बॉर्डर गावस्कर सीरीज का दूसरा टेस्ट दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला जा रहा है. ऑस्ट्रेलिया को पहली पारी में 263 रन पर समेटने के बाद बल्लेबाजी करने उतरी टीम इंडिया भी कुछ कमाल नहीं कर पाई और 262 रन पर ऑल आउट हो गई. नाथन लायन ने 5 खिलाड़ियों को पवेलियन भेजा इसमें रोहित शर्मा, केएल राहुल, चेतेश्वर पुजारा, श्रेयर अय्यर, श्रीकर भरत शामिल हैं.
दूसरे टेस्ट से पहले केएल राहुल के प्रदर्शन पर सवालिया निशान लग रहे थे. बावजूद इसके उनको कप्तान रोहित शर्मा ने मौका दिया. इस उम्मीद के साथ कि वह इस टेस्ट मैच में टीम के लिए उपयोगी साबित होंगे. लेकिन राहुल एक बार फिर फ्लॉप साबित हुए.
वह 41 गेंदों पर महज 17 रन ही बना पाए और नाथन लॉयन की गेंद पर LBW हो गए. बॉर्डर-गावस्कर सीरीज के पहले मैच में टीम इंडिया भले ही पारी और 132 रनों से जीत गई हो लेकिन उस मैच में भी केएल राहुल फ्लॉप साबित हुए थे. वह 71 गेंदों में सिर्फ 20 रन ही बना पाए थे.
कैसा रहा है राहुल का रिकॉर्ड
बता दें कि केएल राहुल के बल्ले से पिछली 10 पारियों में कोई शतक नहीं निकला है. उनकी पिछली 10 पारियों का स्कोर है- 23,50, 8, 12, 10, 22, 10, 2, 20 और 17. इसकी बहुत ज्यादा संभावनाएं हैं कि राहुल को तीसरे टेस्ट में शायद मौका न मिले. कप्तान रोहित शर्मा शुभमन गिल को मौका दे सकते हैं, जो इस पर शानदार फॉर्म में चल रहे हैं.
कैसा रहा शुभमन गिल का रिकॉर्ड
शुभमन गिल को जनवरी 2023 में आईसीसी मेन प्लेयर ऑफ द मंथ अवॉर्ड से नवाजा गया था. श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज में उन्होंने 70, 21 और 116 रन बनाए थे. इसके बाद न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज में उन्होंने पहले मैच में दोहरा शतक जड़ दिया.
अगले दो मैचों में उनके बल्ले से 40 और 112 रन निकले. तीन मैचों की सीरीज में उन्होंने 360 रन बनाए. टी20 सीरीज के तीसरे मैच में भी उन्होंने 63 गेंदों पर 126 रन ठोक डाले. इस प्रदर्शन के बाद उनके तीसरे टेस्ट में चयन की संभावनाएं बढ़ गई हैं.