IND Vs AUS: सुनील गावस्कर ने केएल राहुल को टीम से बाहर करने पर दिया ये बड़ा बयान, क्रिकेट जगत में मची सनसनी
Border Gavaskar Trophy: टीम इंडिया ने पहला मैच अपने नाम तो कर लिया है , लेकिन इस मैच में जीत के बावजूद भी केएल राहुल पर सवाल खड़े किए जा रहे है. टीम इंडिया के पूर्व तेज गेंदबाज वेंकटेश प्रसाद ने उनके सिलेक्शन को पक्षपात आधारित बता दिया है.

भले ही टीम इंडिया नागपुर टेस्ट पारी और 132 रनों से जीत गई है लेकिन जहां तक टीम सिलेक्शन की बात है तो सब कुछ ठीक नहीं है. टीम इंडिया ने बॉर्डर गावस्कर सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है. पहले टेस्ट में कप्तान रोहित शर्मा, अक्षर पटेल और रवींद्र जडेजा के दमदार प्रदर्शन की बदौलत टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया के 177 रनों के जवाब में पहली पारी में 400 रन का स्कोर खड़ा कर दिया. जवाब में दूसरी पारी में पूरी ऑस्ट्रेलियाई टीम 91 रन पर ही ऑल आउट हो गई.
लेकिन इस मैच में जीत के बावजूद जिस खिलाड़ी पर सवालियानिशान खड़े हो रहे हैं, वे हैं केएल राहुल. टीम इंडिया के पूर्व तेज गेंदबाज वेंकटेश प्रसाद ने उनके सिलेक्शन को पक्षपात आधारित बता दिया है. अब इस बहस में भारतीय दिग्गज सुनील गावस्कर भी उतर आए हैं. प्रसाद ने ट्विटर हैंडल पर लिखा था, 'राहुल का चयन परफॉर्मेंस नहीं बल्कि पक्षपात के आधार पर किया गया. उसके प्रदर्शन में लगातार निरंतरता का अभाव रहा है और लगभग आठ साल से ऐसा चल रहा है. उसने अपनी क्षमता को प्रदर्शन में नहीं बदला है.'
गावस्कर ने कही ये बात
लेकिन सुनील गावस्कर ने केएल राहुल का बचाव किया है. उन्होंने कहा कि कर्नाटक के इस बल्लेबाज को कुछ वक्त और देना चाहिए. वेंकटेश प्रसाद ने कहा था कि राहुल के ऊपर शुभमन गिल को तरजीह दी जानी चाहिए थी. इस बात पर गावस्कर ने भी सहमति जताई कि उनको चांस मिलना चाहिए लेकिन दिल्ली टेस्ट में नहीं.
राहुल को लेकर गावस्कर ने एक इंटरव्यू में कहा, 'उसने पिछले 1-2 साल में जिस तरह से बैटिंग की, वह शानदार है. मुझे लगता है कि उसके एक चांस और देना चाहिए. मुझे लगता है कि उसको दिल्ली टेस्ट में मौका दिया जाना चाहिए. उसके बाद आप इस पर विचार कर सकते हैं क्योंकि उनकी जगह लेने के लिए एक इन-फॉर्म बल्लेबाज शुभमन गिल तैयार है.'
'AUS के खिलाफ स्कोर करना चुनौती'
गावस्कर ने कहा, 'उसे निश्चित रूप से एक मौका मिलना चाहिए. बल्लेबाजी कोच विक्रम राठौर ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा था कि राहुल ने दक्षिण अफ्रीका में शतक बनाया था. उनके पास क्षमता है लेकिन वह हाल ही में आउट ऑफ फॉर्म हो गए हैं. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ स्कोर करना खुद में एक बड़ी चुनौती है और उन रनों को हासिल करने से मनोबल बढ़ता है. लेकिन वह इसमें फंस सकता है. हालांकि, उसकी क्षमता के आधार पर उसे एक और मौका मिलना चाहिए.'