सुनील गावस्कर बेहद इमोशनल हुए पुजारा के 100वें टेस्ट मैच के लिए, पूरी दुनिया इस बयान से हुई हैरान
भारत के महान बल्लेबाज और पूर्व कप्तान सुनील गावस्कर शुक्रवार को दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में दिग्गज बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा के 100वें टेस्ट मैच में बेहद इमोशनल हो गए.

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच दिल्ली में खेला जा रहा बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी का दूसरा टेस्ट मैच चेतेश्वर पुजारा के लिए बेहद खास है. चेतेश्वर पुजारा के टेस्ट करियर का ये 100वां टेस्ट मैच है. इस दौरान भारत के पूर्व कप्तान सुनील गावस्कर बेहद इमोशनल हो गए और उन्होंने अपने एक बयान से पूरी दुनिया को हैरान कर दिया.
पुजारा ने 100वें टेस्ट में बेहद इमोशनल हो गए सुनील गावस्कर
सुनील गावस्कर ने कहा कि चेतेश्वर पुजारा अपने 100वें टेस्ट मैच में शतक जड़ने वाले पहले भारतीय क्रिकेटर बनेंगे और उन्होंने साथ ही कहा कि वह कड़ी मेहनत और आत्मविश्वास के शानदार उदाहरण हैं.
चेतेश्वर पुजारा आस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के दूसरे टेस्ट क्रिकेट मैच में मैदान पर कदम रखते ही भारत की तरफ से 100 टेस्ट मैच खेलने वाले 13वें क्रिकेटर बन गए. भारतीय टेस्ट टीम के मुख्य स्तंभ पुजारा ने टीम के अपने साथियों और परिजनों के सामने गावस्कर से विशेष कैप हासिल की.
पूरी दुनिया को इस बयान से किया हैरान
भारत की तरफ से 125 टेस्ट मैच खेलने वाले सुनील गावस्कर ने चेतेश्वर पुजारा से कहा, ‘आपका 100 टेस्ट मैच के क्लब में स्वागत है और मैं प्रार्थना करता हूं कि आप अपने 100वें टेस्ट मैच में शतक जड़ने वाले पहले भारतीय क्रिकेटर बनो और दिल्ली में एक और जीत की नींव रखो.’
इस पूर्व भारतीय कप्तान ने कहा कि पुजारा ने भारतीय टीम की खातिर अपने शरीर की भी परवाह नहीं की. सुनील गावस्कर ने चेतेश्वर पुजारा से कहा, ‘जब आप बल्लेबाजी के लिए जा रहे होते हैं तो ऐसा लगता है कि जैसे आप भारतीय ध्वज साथ में लेकर जा रहे हो. आप भारत की खातिर अपना शरीर दांव पर लगा देते हो.’
सुनील गावस्कर ने चेतेश्वर पुजारा से कहा, ‘आपने अपने शरीर पर कई गेंदे झेली हैं और आपने गेंदबाजों को आपका विकेट हासिल करने के लिए कड़ी मेहनत करवाई. आपका प्रत्येक रन भारत के लिए महत्वपूर्ण रहा. आप कड़ी मेहनत और आत्मविश्वास के आदर्श रहे हो.’ 35 वर्षीय चेतेश्वर पुजारा ने 2010 में टेस्ट क्रिकेट में डेब्यू किया था. चेतेश्वर पुजारा के नाम पर टेस्ट क्रिकेट में 7000 से अधिक रन और 19 शतक शामिल हैं.
चेतेश्वर पुजारा ने सुनील गावस्कर को दिया ये जवाब
चेतेश्वर पुजारा ने सुनील गावस्कर से कहा, ‘आप जैसे दिग्गज खिलाड़ियों ने मुझे प्रेरित किया. जब मैं छोटा था तो भारत के लिए खेलने का सपना देखता था, लेकिन मैंने कभी नहीं सोचा कि मैं देश के लिए 100 टेस्ट मैच खेलूंगा.’ चेतेश्वर पुजारा ने सुनील गावस्कर से कहा, ‘मेरा मानना है कि टेस्ट क्रिकेट खेल का वास्तविक प्रारूप है और इसमें आपके जज्बे की परीक्षा होती है.
𝗔 𝗺𝗼𝗺𝗲𝗻𝘁 𝘁𝗼 𝗰𝗵𝗲𝗿𝗶𝘀𝗵! 💯
— BCCI (@BCCI) February 17, 2023
Golden words from the legendary Sunil Gavaskar as he felicitates @cheteshwar1 on his landmark 100th Test 👏🏻👏🏻#TeamIndia | #INDvAUS | @mastercardindia pic.twitter.com/AqVs6JLO2n
जिंदगी और टेस्ट क्रिकेट में कई समानताएं हैं. अगर आप मुश्किल दौर में संघर्ष कर सकते हैं, तो फिर आप उससे बाहर निकल सकते हैं.’ पुजारा ने कहा, ‘मेरे परिवार और मित्रों का समर्थन बनाए रखने के लिए हार्दिक आभार. बीसीसीआई, मीडिया,