Logo

WPL 2023 RCB Squad: स्‍मृति मंधाना होंगी आईपीएल में कप्तान, ऐसी होगी RCB की टीम

भारत में लोगों की पहली पसंद क्रिकेट है और उसमें भी आईपीएल का तो क्या ही कहना. भारत में पुरूष आईपीएल के बाद अब भारत में महिला आईपीएल भी शुरू होने वाला है.

 | 
smridhi madhana

इस आईपीएल के लिए आज यानि 13 फरवरी को ऑक्शन हो रहा है. इस ऑक्शन में कुल 440 खिलाड़ियों पर बोली लगने वाली है, जिसमे से कुल 90 खिलाड़ी खरीदे जाएंगे.

कैसी है आरसीबी की टीम

आप से बता दें कि महिला आईपीएल में कुल पांच टीमें खेलेंगी. यह टीमें मुंबई, गुजरात, बंगलोर, उत्तर प्रदेश और दिल्ली की रहने वाली है. हर टीम के पास पर्स में 12 करोड़ रूपये दिए गए हैं. अभी तक हुए आईपीएल ऑक्शन में आलराउंडर खिलाड़ियों पर जमकर पैसा की बौछार हुई है.

ख़ासकर राॅयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने बड़े की करीने से अपने टीम में हरफनमौला खिलाड़ियों को मौका दिया. आइए इस लेख में रायल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम का मूल्यांकन करते हैं.

स्‍मृति मंधाना बनी सबसे महंगी प्लेयर

भारतीय टीम की सलामी बल्लेबाज और उपकप्तान स्मृति मंधाना (Smriti Mandhana) को बड़ी राशि देकर खरीदा गया है. उनका बेस प्राइस 50 लाख रुपये था.

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने उन्हें 3 करोड़ 40 लाख में खरीदा. आप से बता दें कि स्मृति को खरीदने के लिए मुंबई इंडियंस ने पहली बोली लगाई थी.

यहां देखें रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर का पूरा स्क्वॉड

स्‍मृति मंधाना, सोफी डेविन, ऐलिसा पैरी, रेणुका सिंह, ऋचा घोष (विकेटकीपर), ऐरिन बर्न्‍स, दिशा कसत, इंद्राणी रॉय, कनिका आहूजा, आशा शोभना, श्रेयांका पाटिल, हीथर नाइट, डान वान निएकर्क, प्रीति बोस, पूनम खेमनार, कोमल जनजाद, मेगन शूट और सहाना पवार