शाहिद अफरीदी ने की भारत की जमकर तारीफ, पाकिस्तान को लेकर कह दी ये चौकाने वाली बात
एशिया कप के लिए अफरीदी ने कहा- 'जब कोई देश अपने पैरों पर खड़ा न हो तो उनके लिए फैसला लेना बहुत कठिन होता है. भारत अगर आंखें दिखा रहा है या इस तरह की बात कर रहा है तो उसमें काबलियत है.'

एशिया कप के लिए क्या भारतीय टीम पाकिस्तान जाएगी? अगर नहीं तो क्या पाकिस्तान की टीम भारत में होने वाले वनडे वर्ल्ड कप खेलने से इनकार कर देगा? ऐसा करने से पाकिस्तान को कितना नुकसान होगा? इन सभी सवालों पर पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर शाहिद अफरीदी ने खुलकर जवाब दिए.
एक पाकिस्तानी टीवी शो के दौरान उन्होंने कहा कि पाकिस्तान की औकात वर्तमान में इतनी नहीं है कि वो कोई स्टैंड ले सके. वो खुद आर्थिक रूप से कमजोर होने की वजह से दुनिया के सामने खड़ा है. इस दौरान उन्होंने भारत की भी तारीफ की और कहा कि भारत आज जो कुछ भी बोल पा रहा है उसके लिए उसने खुद को उस लायक बनाया है.
एशिया कप को लेकर भारत के स्टैंड पर अफरीदी ने कहा, 'जब कोई देश अपने पैरों पर खड़ा न हो तो उनके लिए फैसला लेना इतना आसान नहीं होता. बहुत सारी चीजों को देखना पड़ जाता है. भारत अगर आंखें दिखा रहा है या इस तरह की बात कर रहा है तो उन्होंने अपने आपको मजबूत किया है, तभी वो ये बात कह पा रहे हैं.'
उन्होंने कहा, 'आप अपने आप को मजबूत करो और फिर फैसला लो. मुझे कोई जानकारी नहीं कि भारत एशिया कप में आएगा या नहीं आएगा या पाकिस्तान भारत जाएगा या नहीं जाएगा. लेकिन पाकिस्तान के बोर्ड को कहीं न कहीं तो स्टैंड लेना पड़ेगा. आईसीसी की भूमिका बहुत महत्वपूर्ण होना चाहिए था, आईसीसी को सामने आना चाहिए था. लेकिन इंडियन क्रिकेट बोर्ड के सामने आईसीसी भी कुछ नहीं कर पाएगी.'
शाहिद ने कहा- ' ऐसे तो मैं भी कह दूंगा जाने की जरूरत नहीं है. लेकिन ये फैसले बहुत सोच-समझकर किए जाते हैं. बहुत सारी चीजों को देखना होता है. आपको आपकी आर्थिक व्यवस्था देखनी होती है. वर्तमान में आपकी हालत खराब है ऐसे में जजबाती होकर फैसला नहीं लिया जा सकता.'