Logo

रोहित शर्मा ने बर्बाद किया इस खिलाड़ी का करियर, अब संन्यास के अलावा नहीं बचा कोई ओर ऑप्शन

भारतीय टीम इस समय ऑस्ट्रेलिया के साथ चार मैचों की टेस्ट सीरीज खेल रही है। विराट कोहली, रोहित शर्मा जैसे सीनियर खिलाड़ी अच्छा प्रदर्शन दिखा रहे हैं तो दूसरी तरफ टीम इंडिया के खिलाड़ी का इंटरनेशनल करियर लगभग खत्म माना जा रहा है।

 | 
rohit team india

रोहित शर्मा के कप्तान बनने के बाद से ही लगातार इस खिलाड़ी को मौका नहीं मिला है और ना ही ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉर्डर गावस्कर सीरीज में चयनकर्ताओं ने इस खिलाड़ी पर ध्यान दिया है कौन है यह खिलाड़ी चलिए बताते हैं।

टीम इंडिया का ये खिलाड़ी कर सकता है संन्यास का ऐलान

दरअसल हम जिस खिलाड़ी के बात कर रहे हैं वह कोई और नहीं बल्कि तेज गेंदबाज इशांत शर्मा हैं। जिनकी टीम में वापसी लगभग नामुमकिन सी दिखाई दे रही है। ईशांत और भारतीय टीम मैनेजमेंट पूरी तरीके से भुला चुकी है।

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज में इस खिलाड़ी को टीम में मौका नहीं दिया गया है, बता दें कि ईशांत शर्मा ने अपना आखिरी इंटरनेशनल मुकाबला साल 2021 में खेला था और वह साल 2021 में आईपीएल खेलते हुए दिखाई दिए थे।

कभी भी कर सकते हैं संन्यास की घोषणा

रोहित शर्मा ने जब से भारतीय टीम की टेस्ट कप्तानी की गद्दी संभाली है। तब से लेकर अब तक इशांत शर्मा को टेस्ट टीम में एक भी बार मौका नहीं दिया गया है। टीम इंडिया से नज़रंदाज होने के बाद ये खिलाड़ी अब कभी भी सन्यास की घोषणा कर सकते हैं।

बता दें कि टीम के पास पहले से ही मोहम्मद शमी जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज जैसे तेज गेंदबाज मौजूद हैं। चौथे तेज गेंदबाज के रूप में उपयोग में यादव और शार्दुल ठाकुर भारतीय सिलेक्टर्स की पहली पसंद बन चुके हैं। ऐसे में इशांत को दोबारा से मौका मिलना लगभग नामुमकिन है।

ईशांत शर्मा का क्रिकेट करियर

बात अगर ईशांत शर्मा के क्रिकेट करियर की करें तो इशांत ने भारत के लिए अभी तक 105 टेस्ट मैच चौथे वनडे मुकाबले और 14 टी-20 मुकाबले खेले हैं।
ईशांत शर्मा ने टेस्ट में 311 वनडे इंटरनेशनल में 115 और T20 इंटरनेशनल में आठ विकेट लिए हैं। न्यूजीलैंड के खिलाफ उन्होंने अपना आखिरी टेस्ट मुकाबला खेला था।