Logo

Team India: रोहित के पास है ये धाकड़ खिलाड़ी, जानें भारतीय टीम के महारथी के बारे में

9 फरवरी के दिन भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीड होने वाली टेस्ट सीरिज का पहला मैच है। भारत आस्ट्रेलिया को राने की पूरी कोशिश में लगा हुआ है। रोहित शर्मा के पास एक ऐसा दमदार खिलाड़ी है जो भारत को जीत दिला सकता है। 
 | 
akshar patel

India vs Australia 1st Test: 9 फरवरी के दिन भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच होने वाला पहला टेस्ट मैच खेला जाएगा। इसकी मेजबानी नागपुर में होने वाली है।

भारत अपनी पूरी तैयारी कर रहा है कि ऑस्ट्रेलिया को हरा कर वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में अपनी जगह बना ले। अभी भारतीय टीम में ऐसा शानदार खिलाड़ी है जो  इस वक्त सबसे शानदार फार्म में चल रहा है और अपनी कमाल की गेंदबाजी से सबके छक्के छुड़ा सकता है। 

टीम इंडिया को जीत दिला सकता है ये खिलाड़ी 

स्पिनर्स की सबसे बड़ी मददगार भारतीय पिचें है। वे अपनी गेंदबाजी से इन पिच पर कहर बरसा देते है। अक्षर पटेल भारतीय टीम के ऐसे एक महारथ खिलाड़ी है जो अपनी शानदार गेंदबाजी से किसी भी खिलाड़ी को प्मेलियन पंहुचा सकते है।

अक्षर के पास अपना वैरिएशन है वे गेंद को टर्न करने में सबसे ज्यादा माहिर है। एक शानदार गेंजबाज होने के साथ ही वे एक धाकड़ बल्लेबाज भी है।

3 दिन में खत्म कर दिया था मैच 

2021 ने अक्षर ने इंगलैंड के खिलाफ अपना सबसे शानदार डेब्यू किया था। इस मैच में अक्षर ने 11 वीकेट झटक दिए थे और मैच के केवल तीन ही दिन में खत्म कर दिया था।

अक्षर ने भारत की तरफ से कुल 8 टेस्ट मैच में हिस्सा लिया जिसमे अक्षर ने 47 विकेट हासिल किए है। 

भारत के पास है मजूबत गेंदबाजी 

साल 2004 के बाद से जीतने भी टेस्ट सीरीज भारत में हुए है ऑस्ट्रेलिया की टीम ने उनमे से एक भी नही जीता है। विदेशी टीमें भारत की स्पिन गेंदबाजी का सामना नही कर पाए है।

टीम इंडिया का पास अपने सबसे बेहतर खिलाड़ी है। जिसमें रविचंद्रन अश्विन, रवींद्र जडेजा, कुलदीप यादव और अक्षर पटेल जैसे खिलाड़ी है।