Ind Vs Aus: रविंद्र जडेजा ने पिच को लेकर कंगारुओं को दिया करारा जवाब, हो गई उनकी बोलती बंद
Team India: ऑस्ट्रेलिया टीम के खिलाड़ियों ने पहला मुकाबला हरने के बाद पिच को लेकर कई बातें कही थीं. लेकिन अब उनकी सभी बातों का जवाब टीम इंडिया के स्टार ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा ने दिया है. जडेजा ने पहले टेस्ट में शानदार प्रदर्शन किया और पहली पारी में 5 विकेट झटके.

नागपुर के विदर्भ क्रिकेट एसोसिएशन (वीसीए) में चार मैचों की बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का पहला टेस्ट भारत ने 132 रन और एक पारी से जीत लिया. भारतीय टीम ने पहली पारी में ऑस्ट्रेलिया से 223 रनों की बढ़त ले ली थी.
खेल के तीसरे दिन अपनी दूसरी पारी में ऑस्ट्रेलिया की टीम 32.3 ओवर में 91 रन पर ऑलआउट हो गई. पहली पारी में ऑस्ट्रेलियाई टीम ने 177 रन बनाए थे. इसके जवाब में भारतीय टीम ने अपनी पहली पारी में 400 रन बनाए थे. भारत सीरीज में 1-0 से आगे है.
हालांकि ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों ने पिच को लेकर कई बातें कही थीं. लेकिन अब उनको उन्हीं की जुबान में भारत के स्टार ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा ने जवाब दिया है. जडेजा ने पहले टेस्ट में शानदार प्रदर्शन किया और पहली पारी में 5 विकेट झटके. दूसरी पारी में जडेजा ने 2 खिलाड़ियों को पवेलियन की राह दिखाई. गेंद ही नहीं उन्होंने बल्ले से भी शानदार प्रदर्शन किया. जब टीम को जरूरत थी तो उन्होंने अक्षर पटेल के साथ मिलकर अच्छी साझेदारी की.
आलोचकों को दिया जवाब
अब जडेजा ने पिच को लेकर ऑस्ट्रेलियाई टीम और आलोचकों पर तंज कसा है. उन्होंने कहा कि जब ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी फ्लाइट से भारत आ रहे होंगे, तब शायद उनको पिच के रफ पैच दिख गए होंगे. मैच के बाद जडेजा ने कहा, 'उनको फ्लाइट से ही रफ पैच दिख रहे थे. उन्होंने माहौल ऐसा बनाया कि पिच स्पिन करेगी. लेकिन इतना स्पिन हुआ नहीं. अगर हम देखें तो वे ज्यादातर सीधी गेंदों पर आउट हुए. हम भी सीधी गेंदों पर LBW आउट हुए.'
जडेजा पर लगा जुर्माना
बता दें कि जडेजा पर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले टेस्ट के दौरान आईसीसी की आचार संहिता के लेवल एक का उल्लंघन करने के लिए मैच फीस का 25 प्रतिशत जुर्माना लगाया गया और एक डि-मेरिट प्वाइंट दिया गया है.
आईसीसी ने कहा कि जडेजा पर अंपायरों की अनुमति के बिना अपनी गेंदबाजी की उंगली पर क्रीम लगाने के लिए जुर्माना लगाया गया है. इसमें कहा गया है कि जडेजा ने हालांकि गेंद की स्थिति में कोई बदलाव नहीं किया. जडेजा के अनुशासनात्मक रिकॉर्ड में एक डिमेरिट अंक जुड़ जाने का मतलब है कि यह 24 महीनों में उनका पहला अपराध है.