Viral Video: कुएं में बिल्ली के आगे दहाड़ना भूल गया तेंदुआ, वीडियो हुई वायरल
तेंदुए और बिल्ली की कद-काठी में जमीन आसमान का अंतर है लेकिन जब एक कुएं में तेंदुए का बिल्ली से सामना हुआ तो वह सहम गया और दहाड़ने के बजाय एक कोने में दुबकने लगा.

आजकल दिल्ली-एनसीआर में तेंदुए का खूब शोर मचा हुआ है. गाजियाबाद की कोर्ट में वह 6 घंटे तक दहशत फैला चुका है. ग्रेटर नोएडा की सोसायटी में भी वह कई बार देखा गया है. बेहद खूंखार प्रवृति वाला यह जानवर अपनी तेज फुर्ती और जबरस्त हमले की क्षमता के लिए जाना जाता है.
सामने दिख रहे अपने शिकार को वह पलक झपकते ही कब्जे में ले लेता है. लेकिन जब कुएं में उसका सामना एक बिल्ली से हुआ तो वह दहाड़ने के बजाय एक कोने में बैठकर दुबकने लगा. वहीं बिल्ली उस पर हमलावर वार करने लगी. यह दिलचस्प वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.
IFS सुरेंद्र मेहरा ने शेयर किया वीडियो
ट्विटर पर यह वीडियो IFS अधिकारी सुरेंद्र मेहरा ने शेयर किया है, जिसे अब तक 3 लाख 70 से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं. वीडियो के साथ सुरेंद्र मेहरा ने लिखा, 'जब जिंदगी और मौत के बीच फैसला हो तो खुद का सर्वाइवल बाकी चीजों की तुलना में ज्यादा महत्वपूर्ण हो जाता है. बिल्ली का पीछा करते हुए एक तेंदुआ कुएं में गिर गया.'
सहमे तेंदुआ पर बिल्ली कर रही है वार
बताया जा रहा है कि यह वीडियो महाराष्ट्र के नासिक का है, जहां पर एक तेंदुआ बिल्ली का पीछा कर रहा था. उसी दौरान जान बचाने के लिए बिल्ली कुएं में कूद गई. उसके पीछे-पीछी ही तेंदुआ ने भी कुएं में छलांग लगा दी. वीडियो में दिख रहा है कि कुएं में गिरा हुआ तेंदुआ पानी में एक बल्ली के सहारे दुबका-सहमा बैठा है, जबकि बिल्ली गुस्सा होकर उस पर बार-वार कर रही है.
सोशल मीडिया पर लोगों ने ले लिए मजे
वीडियो देखने के बाद लोग जमकर दिलचस्प कमेंट कर रहे हैं. एक इंटरनेट यूजर ने लिखा, 'बिल्ली को देखने से ऐसा लग रहा है, जैसे वो तेंदुए पर अपना गुस्सा निकाल रही हो.' एक दूसरे यूजर ने लिखा, बिल्ली ने आखिरकार तेंदुए को उसकी औकात दिखा ही दी. अब खुद की जान पर बन आई तो तेंदुए की सिट्टी-पिट्टी गुम हो गई है.
In that moment of life and death, your survival is most important than anything else. A leopard fell into a well while chasing a cat..
— Surender Mehra IFS (@surenmehra) February 15, 2023
Video Via: @ranjeetnature #Survival #wildlife #nature @MahaForest @susantananda3 pic.twitter.com/ikZ5HdI4b4
In that moment of life and death, your survival is most important than anything else. A leopard fell into a well while chasing a cat..
— Surender Mehra IFS (@surenmehra) February 15, 2023
Video Via: @ranjeetnature #Survival #wildlife #nature @MahaForest @susantananda3 pic.twitter.com/ikZ5HdI4b4
'बिल्ली ने तेंदुए को दिखा दी औकात'
एक अन्य यूजर ने दिलचस्प कमेंट करते हुए लिखा, 'ऐसा लग रहा है कि जैसे बिल्ली कह रही है कि मुझे बहुद खदेड़ रहा था. अब आया न काबू में. अब हिसाब बराबर होगा.' एक दूसरे यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा, अरे ये बिल्ली तो इंसानों की तरह बर्ताव कर रही है. बिना डरे तेंदुए को उसकी औकात दिखा दी.