Logo

Virat Kohli ने किया ये बड़ा खुलासा और कहा- वेजिटेरियन हूं फिर भी खाया तला हुआ कीड़ा, वजह...

हाल ही में कोहली ने एक बड़ा राज बताया है कि उन्होंने कब और क्यों तला हुआ कीड़ा खाया था.

 | 
virat kohli

टीम इंडिया के पूर्व कप्तान विराट कोहली दुनिया के फिट क्रिकेटर्स में से एक हैं. कोहली अपनी फिटनेस को बनाए रखने के लिए कड़ी मेहनत करते हैं. विराट कोहली वेजिटेरियन हैं ये दुनिया जानती है, लेकिन उन्होंने हाल ही में एक बड़ा खुलासा किया है. विराट कोहली ने बताया कि उन्होंने एक बार तला हुआ कीड़ा खाया है. उन्होंने ये भी बताया कि ये घटना कब की है.

विराट कोहली ने खाया तला हुआ कीड़ा

विराट कोहली ने एक प्रमोशनल चैट में खुलासा किया कि उन्होंने अंजाने में एक बार तला हुआ कीड़ा खा लिया था, जिसे वो शायद फिर से नहीं खाना चाहेंगे. उन्होंने बताया कि ये घटना मलेशिया की है. इसके बाद उनसे पूछा गया कि ऐसा कौन सा फूड आइटम है जिसे वो पसंद नहीं करते हैं.  इस सवाल के जवाब में विराट ने करेला का नाम लिया. विराट कोहली ने कहा कि उन्हें करेले से नफरत है.

आखिरी बार इस तारीख को खाए थे छोले-भटूरे

इंटरव्यू में विराट कोहली से पूछा गया कि आपने आखिरी बार अपना सबसे फेवरेट छोले-भटूरे कब खाया था. इसके जवाब में उन्होंने कहा कि छोले-भटूरे खाए 8 साल हो गए. वो तारीख थी 15 अगस्त 2015. उस दिन मैंने छोले-भटूरे की एक बाइट ली थी. मैं अपने करियर में पूरी ईमानदारी से आगे बढ़ना चाहता हूं. बाद में मैं अपने फेवरेट फूड खा सकता हूं.

A post shared by Virat Kohli (@virat.kohli)

​​​​​​

विराट कोहली ने बनाया ये बड़ा रिकॉर्ड

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच सीरीज के दूसरे टेस्ट में विराट कोहली ने एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम किया. विराट कोहली ने इंटरनेशनल क्रिकेट में अपने 25000 रन पूरे कर लिए हैं.

वह 25000 रन का आकंड़ा 50+ की औसत से जुने वाले पहले दुनिया के पहले खिलाड़ी हैं. वह सबसे तेज 25000 रन बनाने वाले बल्लेबाज भी बने हैं. विराट कोहली ने 549 मैचों में ही 25000 रनों का आंकड़ा पार कर लिया है. इससे पहले किसी भी बल्लेबाज ने 25000 रन इतनी पारियों में नहीं बनाए थे.