Logo

आउट होने के बाद कोहली को आया गुस्सा, तभी आया ये पार्सल और खुशी से झुमने लगे विराट

भारतीय टीम के पूर्व कप्तान शानिवार को काफी लंबे समय बाद अपने घरेलू क्रिकेट ग्राउंड और अपनी जनता के सामने टेस्ट मैच में बल्लेबाजी कर पाए हैं।

 | 
virat kohli

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चल रहे दूसरे टेस्ट मैच में पहली पारी में भारत की ओर से नंबर 4 बल्लेबाजी की। लेकिन विराट कोहली महज 44 रनों पारी ही खेल सके। उनके आउट होने पर काफी विवाद भी हुआ, लेकिन उनके ड्रेसिंग रूम में उनके जान से एक अनोखी चीज हुई, जिसकी वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है।

विराट कोहली के लिए आई खास चीज

विराट कोहली दूसरे टेस्ट मैच में भारत की पहली पारी में चेतेश्वर पुजारा के आउट होने के बाद बल्लेबाजी करने आए। वें जब बल्लेबाजी करने आए तब टीम मुश्किल परस्थितियों में थी। उन्होंने टीम को निकालने की कोशिश भी की लेकिन वें 44 रन पर एलबीडब्लयू आउट हो गए।

उनके आउट होने के बाद काफी विवाद हुआ। वें ड्रेसिंग रूम में जाने के बाद कोच राहुल द्रविड़ से भी इस बारे में चर्चा करते रहे। इसी बीच कुछ ऐसा हुआ, जिसके कारण वह खुशी से झूम उठे। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।


​​​​​​वीडियो में देखा जा सकता है कि विराट कोहली का खाना आने के बाद वें जोर से ताली बजाकर जो रिएक्शन दे रहे हैं, वह तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। विराट कोहली के इस रिएक्शन पर यूजर्स मजेदार कमेंट कर रहे हैं।

कई यूजर्स ने लिखा कि विराट कोहली ने दिल्ली के स्पेशल छोले भटूरे मगवाएं हैं, जिससे वह इतने खुश नजर आ रहे हैं। कई यूजर्स ने लिखा कि विराट को भूख लगी थी, इसलिए अब वह जमकर खाने वाले हैं। यही वजह रही कि उनका वीडियो भी खूब वायरल हो रहा है।

विकेट पर मचा बवाल

एक तरफ सोशल मीडिया पर उनका यह वीडियो तो वायरल हो रहा है, दूसरी तरफ उनके विकेट पर भी जमकर विवाद हुआ। जब वह 44 रन बनाकर खेल रहे थे, उसी दौरान ऑस्ट्रेलिया के डेब्यूटेंट की गेंद उनके पैड पर जा लगी। जिस पर अंपायर नितिन मेनन ने आउट दे दिया। इसके बाद विराट कोहली ने रिव्यू किया।

जिसमें साफ दिखाई दे रहा है कि गेंद पैड से बल्ले पर लगी, लेकिन अंपायर ने इस फैसले को नहीं बदला और उन्हें आउट करार दिया गया। अंपायर के इस निर्णय से विराट कोहली सहित पूरी भारतीय टीम खासी नाराज नजर आई। मैच में पारी के दौरान विराट कोहली अंपायर से बात करते हुए भी नजर आए। फैंस ने भी ट्विटर पर अंपायर को जमकर लताड़ा और खूब सारे मीम्स बनाए।