IND vs AUS: मोहम्मद कैफ ने कही बड़ी बात, बोले- अब ऑस्ट्रेलिया को असली और नकली अश्विन के बीच अंतर समझ...
नतीजा ढाक के तीन पात ही रहा पहले टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलिया को पारी और 132 रनों से शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा अब भारत के पूर्व क्रिकेटर मोहम्मद कैफ ने भारत की हार पर बड़ी बात कही है

नागपुर में पहला टेस्ट मैच खेलने से पहले ऑस्ट्रेलियाई टीम ने रणजी ट्रॉफी में शानदार गेंदबाजी करने वाले महेश पिथिया को बुलाकर प्रैक्टिस की थी
लेकिन नतीजा ढाक के तीन पात ही रहा पहले टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलिया को पारी और 132 रनों से शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा अब भारत के पूर्व क्रिकेटर मोहम्मद कैफ ने भारत की हार पर बड़ी बात कही है
मोहम्मद कैफ ने कही ये बात
मोहम्मद कैफ ने ट्वीट करते हुए कहा, 'ऑस्ट्रेलिया को अब पता चल गया होगा कि असली अश्विन और नकली अश्विन का सामना करने में कितना बड़ा फर्क है
आप एक युवा फर्स्ट क्लास प्लेयर के खिलाफ अभ्यास करके ऑल टाइम ग्रेट का सामना नहीं कर सकते हैं उम्मीद है कि दिल्ली टेस्ट मैच से पहले जडेजा का डुप्लीकेट ऑस्ट्रेलियाई टीम नहीं ढूंढेगी'
अश्विन-जडेजा ने दिखाया दम
रविचंद्रन अश्विन और रवींद्र जडेजा ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में कमाल का प्रदर्शन किया जडेजा ने मैच में कुल 7 विकेट चटकाए और 70 रन बनाए
उनके शानदार प्रदर्शन के लिए उन्हें 'मैन ऑफ द मैच अवॉर्ड' दिया गया वहीं, रविचंद्रन अश्विन ने 8 विकेट हासिल किए इन दोनों ही खिलाड़ियों के आगे ऑस्ट्रेलियाई टीम टिक ही नहीं पाई और मुकाबला हार गई
भारतीय पिचें हमेशा से ही स्पिनर्स की मददगार रही है इन पिचों पर पिछले एक दशक से जडेजा-अश्विन ने अपने दम पर टीम इंडिया को कई मैच जिताए हैं इन स्पिनर्स का तोड़ दुनिया के बड़े से बड़े बल्लेबाज भी नहीं ढूंढ पाए हैं
जडेजा ने अभी तक भारत के लिए 249 विकेट अपने नाम किए हैं वहीं, अश्विन ने भारत के लिए 457 विकेट चटकाए हैं