Logo

Hardik Pandya Marriage: एक बेटे के बाप हार्दिक पंड्या आज दूसरी बार करेंगे शादी, इन भारतीय खिलाड़ियों को दिया न्यौता

भारतीय टीम के ऑलराउंडर खिलाड़ी हार्दिक पंड्या अपना फिर से ब्याह रचा रहे हैं। हार्दिक की पत्नी नताशा मॉडल है।

 | 
hardik nitasha

दोनों ने साल 2020 में शादी की थी, लेकिन कोरोना के चलते हैं सब कुछ बहुत साधारण तरीके से किया गया था। अब 3 साल के बाद दोनों ने एक ग्रैंड वेडिंग करने का फैसला लिया है, जिसके लिए पूरा परिवार और भारतीय टीम उदयपुर के लिए रवाना हो चुकी है।

एयरपोर्ट पर दिखाई दिए टीम इंडिया के खिलाड़ी

ग्रैंड वेडिंग में शामिल होने के लिए भारतीय टीम भी उदयपुर के लिए रवाना हो चुकी है। जिसमें विराट कोहली और उनकी पत्नी अनुष्का शर्मा दिखाई दी, तो वहीं बीते मंगलवार को मुंबई एयरपोर्ट पर केएल राहुल और आथिया शेट्टी को भी स्पॉट किया गया, बताया जा रहा है कि दोनों रायपुर की फ्लाइट पकड़ने के लिए निकले हैं।

बता दें हार्दिक पंड्या का ये शादी समारोह 13 फरवरी से 16 फरवरी के बीच चलेगा। शादी से पहले हल्दी मेहंदी संगीत सभी की रस्में की जाएंगी।

उदयपुर में हो चुकी हैं कई शादियां

दरअसल वेडिंग डेस्टिनेशन के तौर पर उदयपुर लोगों के बीच में खासा चर्चित है। यहां की गहरी खूबसूरती झीले हवेली और आलीशान होटल्स रॉयल वेडिंग को अपनी तरफ आकर्षित करते हैं। यही कारण है कि अब तक यहां पर कई सारे सेलिब्रिटीज की शादियां हो चुकी है।

कंगना रनौत के भाई नील नितिन मुकेश चिरंजीवी की भतीजी रवीना टंडन आदि भी शामिल हैं। इतना ही नहीं मुकेश अंबानी की बेटी ईशा अंबानी की प्री वेडिंग सेरेमनी भी यहीं पर हुई थी ।