पूर्व कोच रवि शास्त्री गुस्से से हुए आगबबूला और कहा- ‘केएल राहुल टीम की उपकप्तानी के नहीं लायक
टीम इंडियासे में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चार मैचों की सीरीज खेल रही है रोहित शर्मा की कप्तानी वाली टीम इंडिया ने सीरीज में 2-0 से बढ़त बना ली है।

टीम के स्टार ओपनर बल्लेबाज केएल राहुल की खराब फॉर्म लगातार सुर्खियों में बनी हुई है। उनके बल्ले से न तो रन निकल रहे हैं और ना ही वह फील्डिंग में भी कुछ खास कमाल दिखा पा रहे हैं। बीसीसीआई ने उनसे हाल ही में उपकप्तान की जिम्मेदारी छीन ली है। भारत के पूर्व हेड कोच रवि शास्त्री ने उन पर एक बड़ा बयान दिया है क्या कहा है चलिए बताते है।
रवि शास्त्री ने दिया यह बड़ा बयान
दरअसल रवि शास्त्री ने आईसीसी ICC रिव्यू पॉडकास्ट में बोलते हुए कहा है कि “टीम मैनेजमेंट केएल राहुल के ऊपर फैसला लेगा। क्योंकि वह उनके खेल और मानसिक स्थिति को जानते हैं शुभ्मन गिल को किस तरीके से देखना चाहिए। मेरा हमेशा से मानना रहा है भारत को उपकप्तान नियुक्त नहीं करना चाहिए। मैं इसके बजाय बेस्ट प्लेइंग इलेवन के साथ ग्राउंड पर जाना चाहता पसंद करता हूं। अगर कभी कप्तान को मैदान छोड़ना पड़ता है तो ऐसे में किसी भी खिलाड़ी को उनकी जगह दी जा सकती है। आपको ज्यादा मुश्किलें नहीं आएंगी।
उपकप्तानी को लेकर कहीं बड़ी बात
रवि शास्त्री यहीं नहीं रुके उन्होंने अपनी बात को आगे बढ़ाया और कहा कि “अगर वाइस कैप्टन अच्छा परफॉर्म नहीं करता, तो कोई उसकी जगह ले सकता है। कम से कम टैग तो नहीं है। मैं घरेलू परिस्थितियों में उपकप्तान को कभी पसंद नहीं करता। विदेशों में यह अलग बात है। यहां आप शुभमन गिल जैसे किसी खिलाड़ी को चाहते हैं, जो शानदार फॉर्म में हो।”
केएल राहुल को करना होगा अच्छा प्रदर्शन
केएल राहुल के बारे में बातचीत करते हुए रवि शास्त्री ने कहा कि उन्हें केएल राहुल की मानसिक स्थिति देखनी होगी। वही बेहतरीन और अच्छे खिलाड़ी हैं आपको रिजल्ट देने होंगे और लगातार अच्छा प्रदर्शन करना होगा। भारत में इतनी प्रतिभा है कि सभी टीम इंडिया का दरवाजा खटखटा रही हैं। लेकिन यह सिर्फ केएल राहुल के नहीं है मिडिल ऑर्डर और गेंदबाजी लाइन अप में भी कई सारे खिलाड़ी मौजूद हैं।