23 साल के इस खिलाड़ी को लेकर क्रिकेटर्स ने कही ये बात, सचीन के...

भारत के पूर्व क्रिकेटर इरफान पठान ने भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड से एक गुहार लगाई है. पठान ने एक ऐसे खिलाड़ी को टीम में सिलेक्ट करने को कहा है जिसको महान खिलाड़ी सचिन तेंदुलकर से कम्पेयर किया जाता है.
हम बात कर रहे हैं सलामी बल्लेबाज पृथ्वी शॉ की. इरफान पठान का मानना है कि पृथ्वी शॉ अभी उम्र में छोटे हैं और अगर उनको मौका मिलेगा, तो वह शुभमन गिल के अच्छे जोड़ीदार बन सकते हैं.
पृथ्वी शॉ को लेकर इरफान पठान ने कही ये बात
पृथ्वी शॉ को लेकर पूर्व खिलाड़ी (Irfan Pathan) ने कहा, ‘अगर आप पृथ्वी शॉ को खिलाते हैं, तो फिर उन्हें लगातार मौका दीजिए. आप सिर्फ उन्हें एक मैच नहीं दे सकते हैं, खासकर जब सीरीज का निर्णायक मैच हो.
आपको एक बात पर बहुत ध्यान देने की जरूरत है, जैसे ईशान किशन सिर्फ एक बल्लेबाज के तौर पर नहीं बल्कि विकेटकीपर के तौर पर भी खेल रहे थे.
उसी प्रकार पृथ्वी शॉ को भी एक ओपनर के तौर भारतीय टीम में मौका मिलना चाहिए. जब भी पृथ्वी शॉ खेलेंगे तो शुभमन गिल के साथ उनकी जोड़ी काफी शानदार होगी, क्योंकि शुभमन गिल एक प्योर ओपनर हैं.’
कैसा है पृथ्वी शॉ का करियर
पृथ्वी शॉ टीम इंडिया से बाहर होने के बाद लगातार शानदार प्रदर्शन कर रहे है. पृथ्वी शॉ ने पिछले साल सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में 10 मैचों में कुल 332 रन बनाए थे. उनका स्ट्राइक रेट 181.42 का था.
पृथ्वी शॉ ने अभी तक भारत के लिए 5 टेस्ट मैच खेला है, जिसमे उन्होंने 42 की औसत से 339 रन बनाया है. वहीं एकदिवसीय क्रिकेट में पृथ्वी शॉ के बल्ले से 6 मैचों 31 की औसत से 189 रन निकले हैं.
आईपीएल में पृथ्वी शॉ दिल्ली कैपिटल्स के तरफ से खेलते हैं, जहाँ उन्होंने 63 मैचों में 1588 रन बनाया है. इस प्रदर्शन के दम पर उन्हें न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज में जगह पाई, लेकिन यहां वह एक भी मुकाबला नहीं खेल सके.