चेतन शर्मा ने कोहली-गांगुली को लेकर खोला ये राज, क्रिकेट जगत में मची सनसनी
कोहली की कप्तानी वनडे टीम से विराट किसने छीनी थी? यकीन मानिए इस सवाल का सही जवाब आपको पहली बार मिलेगा. क्योंकि ये जवाब एक ऐसा शख्स दे रहा है जो BCCI का सेलेक्टर है.

BCCI ने एक ऐसा खुलासा किया है जिसे देखकर आप हैरान रह जाएंगे. ये खुलासा उस शख्स ने किया है जो आज की तारीख में इतना पावरफुल है कि वो आपके चहेते स्टार का करियर बना भी सकता है और बिगाड़ भी सकता है. ये कोई और नहीं...दुनिया के सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड बीसीसीआई की चयन समिति के चेयरमैन चेतन शर्मा हैं. चेतन शर्मा ने मीडिया के सामने ऐसे सच उगले हैं जो अब तक बीसीसीआई की बिल्डिंग में दबे रहते थे.
गांगुली-कोहली के बीच हुए विवाद पर किया खुलासा
चयन समिति के चेयरमैन चेतन शर्मा ने कैमरे पर कई बड़े खुलासे किए. वो खुलासे जिसने भारतीय क्रिकेट की ऐसी सच्चाई सामने रख दी है जो अब तक दुनिया से दबी हुई थी. इनमें से एक बड़ा खुलासा बीसीसीआई के पूर्व प्रेसिडेंट सौरव गांगुली और टीम इंडिया के पूर्व कप्तान विराट कोहली के बीच हुए विवाद पर था. आप भी जानना चाहते होंगे कि दुनिया के सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड का बॉस...मौजूदा दौर में दुनिया के सबसे बड़े खिलाड़ी के निशाने पर क्यों आ गया? आखिर क्यों बीसीसीआई के दादा को विराट ने पूरी दुनिया के सामने चुनौती दे दी.
आपको ये भी पता चलेगा कि वनडे टीम से विराट कोहली की कप्तानी छीनने में सबसे बड़ा रोल किसका था? यकीन मानिए इन सभी सवालों के प्रामाणिक जवाब आपको पहली बार मिलने जा रहे हैं. प्रामाणिक इसलिए क्योंकि ये जवाब एक ऐसा व्यक्ति दे रहा है जो बीसीसीआई की चयन समिति का चेयरमैन भी है और उस पूरे विवाद का सबसे अहम किरदार भी. मेरा मतलब चेतन शर्मा से है.
रिपोर्टर- सर जब आप सेलेक्टर बने उसी दौरान सर ये विराट कोहली और सौरव गांगुली का एक विवाद आया. बाकायदा मीडिया में भी बोला... उस विवाद के बारे में हल्का सा बताइए
चेतन शर्मा- देखो इस समय मैं सीट पर रहूंगा.. इस समय मैं बता नहीं पाऊंगा
रिपोर्टर- ये ऑफ द रिकॉर्ड है सर.. मैं आपके quote से कहीं मैं फिल्म में नहीं लिख रहा हूं ..हमारी आपकी मुलाकात ही नहीं हुई है.. ये सब मेरा सारा रिसर्च है
चेतन शर्मा- देखिए वो क्या होता है ना कि प्लेयर और प्रेजिडेंट के बीच में जो विवाद होता है ना... बहुत खतरनाक हो जाता है।
रिपोर्टर- ठीक है सर
चेतन शर्मा- वो खतरनाक विवाद है.. वो क्या है कि वो प्लेयर Against बीसीसीआई हो जाता है. प्रेसिडेंट तो BCCI है ना.. उसमें गलती किसकी है किसकी नहीं है वो बाद में देखी जाएगी, लेकिन ये सीधा बीसीसीआई पर अटैक होता है...सब प्लेयर को मना किया जाता है नुकसान प्लेयर का ही होगा ..उसमें क्या होगा कि उसमें सब इकट्ठे हो जाएंगे.. बेशक गलती प्रेसिडेंट की ही हो....
चेतन शर्मा- देखिए वो क्या होता है ना कि प्लेयर और प्रेजिडेंट के बीच में जो विवाद होता है ना... बहुत खतरनाक हो जाता है.
रिपोर्टर- ठीक है सर
टीम इंडिया के लिए खिलाड़ियों का चयन करने वाली समिति के चेयरमैन चेतन शर्मा के मुताबिक गांगुली और विराट के बीच टकराव की सबसे बड़ी वजह था EGO..विराट कोहली को लगने लगा था कि उनका कद क्रिकेट से बड़ा हो गया है. चेतन शर्मा का दावा है कि विराट ने बीसीसीआई के तत्कालीन अध्यक्ष सौरव गांगुली पर जानबूझकर पलटवार किया.
गांगुली- कोहली विवाद का पूरा बैकग्राउंड समझ लीजिए ...
साल 2021 में टी-20 वर्ल्डकप की मेजबानी यूएई यानी संयुक्त अरब अमीरात कर रहा था. विराट कोहली टीम के कप्तान थे और उन्होंने पहले ही ऐलान कर दिया थाकि वर्ल्डकप के बाद वो टी-20 की कप्तानी नहीं करेंगे. टीम इंडिया का प्रदर्शन उस वर्ल्डकप में बेहद खराब रहा. टीम दूसरे राउंड में भी नहीं पहुंच पाई. बदकिस्मती देखिए...जिस पाकिस्तान से भारत किसी वर्ल्डकप में कभी हारा नहीं था, उसने भी विराट की टीम को 10 विकेट से हरा दिया.
उस वर्ल्डकप के दौरान विराट कोहली ने 5 मैच में सिर्फ 68 रन बनाए. इनमें से 57 रन तो सिर्फ एक पारी में उन्होंने बनाये थे. बाकी 4 मैच में उन्होंने कुल 11 रन बनाए.
इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट टी-20 के लिहाज से औसत दर्जे का भी नहीं रहा. तो क्या विराट के दिमाग में कप्तानी को लेकर पहले से कुछ चल रहा था ? टी-20 की कप्तानी छोड़ने के ऐलान करने के बाद से ही क्या विराट और बीसीसीआई के बीच तलवारें खिंच चुकी थीं ? क्या उन्हें टी-20 वर्ल्डकप के दौरान ही लगने लगा था कि आगे उनकी राह और मुश्किल होने वाली है ? क्या वो विवाद की वजह से प्रेशर में थे ? क्या इन्हीं वजहों से विराट कोहली का प्रदर्शन सीरीज में खराब रहा. यूएई में टी-20 वर्ल्डकप से बाहर होने के बाद न्यूजीलैंड की टीम टेस्ट और टी-20 सीरीज खेलने भारत आई.
उसके बाद न्यूजीलैंड की टीम टेस्ट और टी-20 मैच खेलने भारत आई. टेस्ट मैच में कप्तान विराट ही थे लेकिन टी-20 सीरीज में रोहित शर्मा टीम इंडिया की कप्तानी कर रहे थे और विराट आराम कर रहे थे. उसके बाद भारतीय टीम को साउथ अफ्रीका जाना था. वहां टेस्ट और वनडे मैच की सीरीज खेलनी थी .
8 दिसंबर 2021 को चेतन शर्मा की अगुवाई वाली चयन समिति ने जब टीम का ऐलान किया तो हर कोई हैरान रह गया.
विराट कोहली टेस्ट टीम के कप्तान तो थे लेकिन वनडे में उनकी जगह रोहित शर्मा को नया कप्तान बना दिया गया. विराट के मुताबिक उन्हें वनडे में नये कप्तान के बारे में सिर्फ डेढ़ घंटे पहले बताया गया. ये दावा उन्होंने 15 दिसंबर 2021 को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान किया. ये प्रेस कॉन्फ्रेंस टीम इंडिया के साउथ अफ्रीका दौरे को लेकर थी जिसे विराट कोहली टेस्ट कप्तान के रूप में एड्रेस कर रहे थे.
विराट ने मीडिया के सामने दावा किया कि जब उन्होंने टी-20 की कप्तानी छोड़ी तो बीसीसीआई ने उन्हें ऐसा कुछ भी नहीं कहा जैसा दावा बोर्ड के प्रेसिडेंट कर रहे थे. सौरव गांगुली ने मीडिया में कहा था कि उन्होंने विराट को टी-20 की कप्तानी नहीं छोड़ने की सलाह दी थी. इतना तो तय था कि गांगुली और विराट में किसी एक का दावा गलत है लेकिन गलत कौन है ? झूठ कौन बोल रहा है ? इस सवाल का जवाब जाने बिना हम भी चेतन शर्मा के घर से जाने वाले नहीं थे. हमने चेतन शर्मा से पूछा आखिर विराट का मकसद क्या था...विराट ने ऐसा क्यों कहा ?
चेतन शर्मा- क्यों कहा विराट ने... वो बतौर जा रहा था साउथ अफ्रीका... प्रेस कॉन्फ्रेंस जो होती है वो टीम के बारे में होती है...इस टॉपिक को लाने की जरूरत भी नहीं थी वहां पर.. लेकिन वो इस टॉपिक को लेकर आया.. जानबूझकर लेकर आयारिपोर्टर - कौन
चेतन शर्मा- विराट...>>
रिपोर्टर- उसका मकसद क्या था.
चेतन शर्मा- अब यही मकसद तो वही बता सकता है...
रिपोर्टर- फिर भी हल्का सा बताइए ना...
चेतन शर्मा- मकसद तो यही कि उसे लग रहा था मेरी जो कैप्टंसी गई है वो प्रेसिडेंट की वजह से गई है.
बीसीसीआई की चयन समिति के चेयरमैन ने ये तो बता दिया कि विराट को ऐसा लगता था कि उनकी कप्तानी सौरव गांगुली की वजह से गई. इसीलिए विराट ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के जरिए सौरव गांगुली पर पलटवार किया. लेकिन सबसे बड़ा सवाल - आखिर झूठ कौन बोल रहा है. इस सवाल का जवाब खुद बीसीसीआई के चीफ सेलेक्टर ने दिया.
बीसीसीआई के चीफ सेलेक्टर चेतन शर्मा ने सौरव गांगुली और विराट कोहली के बीच हुए विवाद की पूरी कहानी बता दी...लेकिन झूठ कौन बोल रहा था...ये अब आपको पता चलेगा. लेकिन इससे पहले अब तक का बड़ा खुलासा किया है...चेतन शर्मा के बड़े दावे क्या हैं...वो जान लेते हैं.
चेतन शर्मा के मुताबिक
- गांगुली और विराट के बीच EGO का विवाद था
- EGO की वजह से गांगुली-विराट में टकराव हुआ
- विराट कोहली खुद को खेल से बड़ा समझने लगे थे
- विराट को लगा गांगुली की वजह से वनडे में कप्तानी गई
- विराट ने जानबूझकर प्रेस कॉन्फ्रेंस में कप्तानी विवाद का जिक्र किया
और अब देखते हैं इस सवाल का जवाब...आखिर बीसीसीआई के उस समय के अध्यक्ष सौरव गांगुली और विराट कोहली के बीच विवाद में झूठ कौन बोल रहा था ?
सौरव गांगुली बनाम विराट कोहली...21वीं सदी में भारतीय क्रिकेट के लिहाज से बोर्ड और कप्तान के बीच टकराव काये सबसे हाईप्रोफाइल मामला है. गांगुली और विराट दोनों महान खिलाड़ी हैं. एक संन्यास ले चुका है तो दूसरा अभी भी नए-नए वर्ल्ड रिकॉर्ड बना रहा है.
सौरव और विराट दोनों खिलाड़ियों की गिनती टीम इंडिया के सबसे सफल कप्तानों में तो की जाती है. सौरव गांगुली 5 साल टेस्ट कप्तान रहे तो वहीं विराट ने 9 साल टेस्ट कप्तानी की..गांगुली की कप्तानी में भारत ने 49 में से 21 टेस्ट मैच जीते तो वहीं विराट की कप्तानी में 68 में से 40..वहीं वनडे की अगर बात करें 9 साल की कप्तानी में विराट ने 95 में से 65 मैचों में जीत दिलवाई तो वहीं गांगुली ने 6 साल की कप्तानी में 146 में से 76 मैचजितवाए..वहीं अगर बल्लेबाजी की तुलना करें तो विराट दादा से बीस पड़ते हैं.
विराट के तीनो फॉर्मेट मिलाकर 489 मैच में 24 हज़ार 990 रन हैं..जिसमें 74 शतक शामिल हैं..तो वहीं गांगुली के वनडे और टेस्ट मिलाकर 424 मैच है जिसमें 18575 रन बनाए हैं और 38 शतक हैं.
जब सौरव गांगुली बीसीसीआई के अध्यक्ष बने थे उस वक्त विराट कोहली सभी फॉर्मेट में टीम इंडिया के कप्तान थे और रवि शास्त्री कोच. विराट ने पूरे जोश के साथ उन्हें बधाई दी थी, लेकिन जब गांगुली बीसीसीआई से विदा हुए तब तक विराट के पास ना कप्तानी थी और ना ही वो फॉर्म...जिसकी बदौलत वो बीसीसीआई से टकराने की हिम्मत कर पाते थे. हालांकि अब उनकी फॉर्म वापस आ चुकी है और ये आप भी जानते हैं...लेकिन जो बात आप नहीं जानते वो ये है कि गांगुली और विराट में झूठ कौन बोल रहा था ?
चेतन शर्मा- गांगुली ने कही स्टेटमेंट दिया कि जब हम लोग विराट कोहली हमसे बात कर रहा था कि मुझे captaincy छोड़नी है तो मैंने उसको मना किया कि Captaincy नहीं छोड़ने के लिए.
रिपोर्टर- मतलब कि गांगुली ने मना किया कि Captaincy नहीं छोड़ना
चेतन शर्मा- ये उसने मीडिया में बोला..
रिपोर्टर- हां
चेतन शर्मा- दूसरी तरफ विराट में मीडिया में जाकर बोला कि मुझे कभी भी president ने ये बात बोली ही नहीं. इस से controversy आ गई...
रिपोर्टर- पर सच्चाई...है क्या सर...
चेतन शर्मा- बोला था उसने... नॉर्मल है बोला था सौरव गांगुली ने कि सोच लो एक बार.. जो might be video conference में ..विराट ने नही सुना होगा... वहा तो नौ लोग बैठे थे...एक तो आदमी होता नही है। सारे लोग थे... मैं भी था...सारे सेलेक्टर थे ..बोर्ड के सारे प्रेसिडेंट थे... या तो विराट ने सुना नहीं या फिर विराट ने क्या.. मुझे नहीं पता
रिपोर्टर- विराट ने झूठ बोला
चेतन शर्मा- हमें नहीं पता, विराट को पता होगा. क्यों कहा विराट ने और कोई.. वो as a कैप्टन साउथ अफ्रीका जा रहा था.. प्रेस कॉन्फ्रेंस जो होती है वो टीम के बारे में होती है... इस टॉपिक को लाने की जरूरत ही नहीं थी वहां पर लेकिन वो इस टॉपिक को वहां पर लेकर आया ...जानबूझकर लेकर आया
रिपोर्टर- कौन
चेतन शर्मा- विराट...
रिपोर्टर- उसका मकसद क्या था.
चेतन शर्मा- अब यही मकसद तो वही बता सकता है...
रिपोर्टर- सच्चाई क्या है ?
चेतन शर्मा- सच्चाई ये थी कि बात तो हुई थी.. 6लोग..8/9 लोग बैठे थे बात तो हुई थी...