Logo

IND vs AUS: कप्तान रोहित इंदौर टेस्ट में बदलेंगे अपना ओपनिंग पार्टनर, प्लेइंग-11 में करेंगे ये बड़े बदलाव

भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच 4 मैचों की सीरीज का तीसरा मैच इंदौर के होल्कर स्टेडियम में खेला जाने वाला है. कप्तान रोहित शर्मा तीसरे टेस्ट मैच की प्लेइंग-11 में बड़े बदलाव कर सकते हैं. 

 | 
rohit sharma

भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त बना चुकी है. उसने दिल्ली में खेला गया दूसरा टेस्ट मैच 6 विकेट से जीता. 4 मैचों की इस सीरीज का तीसरा मैच इंदौर के होल्कर स्टेडियम में खेला जाना है. कप्तान रोहित शर्मा उस मैच की प्लेइंग-11 में बड़े बदलाव कर सकते हैं. ऐसे खिलाड़ी को भी जगह दी जा सकती है जो अभी तक बेंच ही गर्म कर रहा है.

शुभमन गिल को मिलेगा मौका?

30 साल के ओपनर केएल राहुल का अभी तक सीरीज में बल्ला खामोश रहा है. वह नागपुर टेस्ट मैच में 20 रन बना पाए थे. वहीं, दिल्ली टेस्ट में उन्होंने दो पारियों में कुल 18 (17 और 1) रन ही बना सके. ऐसे में उनकी जगह पर खतरा मंडराने लगा है. उनकी जगह प्लेइंग-11 में युवा बल्लेबाज शुभमन गिल को मौका दिया जा सकता है. गिल को अभी तक सीरीज में एक भी मैच की प्लेइंग-11 में शामिल नहीं किया गया है और वह बेंच पर ही बैठे हैं.

शमी को देंगे आराम?

पेसर मोहम्मद शमी को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए चुनी गई टीम में भी शामिल किया गया है. भारतीय टीम टेस्ट सीरीज में वैसे भी 2-0 की अजेय बढ़त बना चुकी है, ऐसे में कप्तान रोहित इस सीनियर पेसर को एक मैच के लिए आराम दे सकते हैं. पेसर जयदेव उनादकट को उनकी जगह प्लेइंग-11 में शामिल किया जा सकता है. उनादकट को दिल्ली टेस्ट से पहले रिलीज किया गया था और उन्होंने इस दौरान सौराष्ट्र को रणजी ट्रॉफी फाइनल जिताया.

टीम का बदलेगा विकेटकीपर?

सीरीज के शुरुआती दो टेस्ट मैचों के लिए विकेटकीपर की जिम्मेदारी केएस भरत को दी गई थी. उन्होंने विकेटकीपिंग तो अच्छी की लेकिन बल्ले से कोई खास योगदान नहीं दे सके. वह दिल्ली टेस्ट की पहली पारी में महज 6 रन बनाकर पवेलियन लौट गए थे.

हालांकि दूसरी पारी में उन्होंने चेतेश्वर पुजारा के साथ अविजित साझेदारी की और नाबाद 23 रन बनाए. ईशान किशन को बतौर विकेटकीपर इंदौर टेस्ट में मौका दिया जा सकता है. ईशान ने अभी तक टेस्ट डेब्यू भी नहीं किया है. उन्होंने 13 वनडे और 27 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं.