Logo

ऑस्ट्रेलियाई विकेटकीपर बल्लेबाज बेथ मूनी के लिए हुई नीता अंबानी और RCB में लड़ाई, आखिर में किस टीम का बनी हिस्सा, जानें

भारत में क्रिकेट की लोकप्रिय सबसे चरम पर है और उसमें भी आईपीएल का तो क्या ही कहना. भारत में पुरूष आईपीएल के बाद अब भारत में महिला आईपीएल भी शुरू होने वाला है.

 | 
muni

इस आईपीएल के लिए आज यानि 13 फरवरी को ऑक्शन हो रहा है. इस ऑक्शन में कुल 440 खिलाड़ियों पर बोली लगने वाली है जिसमे से कुल 90 खिलाड़ी खरीदे जाएंगे.

आप से बता दें कि महिला आईपीएल में कुल पांच टीमें खेलेंगी. यह टीमें मुंबई, गुजरात, बैंगलोर, उत्तर प्रदेश और दिल्ली की रहने वाली हैं. हर टीम के पास पर्स में 12 करोड़ रूपये दिए गए हैं. अभी तक हुए ऑक्शन में विदेशी खिलाड़ियों का खूब बोलबाला दिख रहा है.

बेथ मूनी को मिले 2 करोड़

आवश्यकता कह लें या फिर मजबूरी कह ले हर टीम को एक विकेटकीपर बल्लेबाज चाहिए ही होता है. और अगर विकेटकीपर बल्लेबाज बेहतर हो तो टीम की किस्मत खूल जाती है.

ताजा खबर आ रही है कि ऑस्ट्रेलिया की विकेटकीपर बैटर बेथ मूनी पर भी बड़ी बोली लगी. मुंबई, गुजरात और आरसीबी ने लंबी बोली लगाई. अंत में गुजरात ने मूनी को 2 करोड़ रुपये में खरीदा.

कैसा है मूनी का कैरियर

बेथ मूनी ने अब तक ऑस्ट्रेलिया के लिए 78 टी-20 मुक़ाबला खेला है जिसमे उन्होंने 39 की औसत से 2144 रन बनाया है. वही अगर हम एकदिवसीय क्रिकेट की बात करें तो ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज मूनी ने 57 वनडे मुकाबले में 52.5 की औसत से 1941 रन बनाया है. इसके अलावा उन्होंने 4 टेस्ट मैच भी खेला है, जिसमें उन्होंने 184 रन बनाया है.