Logo

Sarkari naukri 2023: असिस्टेंट प्रोफेसर के पदों पर निकली बंपर वैकेंसी, जल्द करें आवेदन

नोटिफिकेशन के अनुसार असिस्टेंट प्रोफेसर की भर्ती पॉलिटिकल साइंस, इतिहास, भूगोल, इकोनॉमिक्स, कॉमर्स, मैथ्स, भौतिक विज्ञान, जूलॉजी जैसे विभिन्न विषयों के लिए होगी.

 | 
assistant professor

सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के लिए सुनहरा मौका है। बता दें कि मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग ने असिस्टेंट प्रोफेसर के 1669 खाली पदों को भरने के लिए आवेदन मांगे है।

इन पदों पर आवेदन की प्रक्रिया 15 फरवरी से शुरु हो चुकी है। इन पदों पर आवेदन करने की आखिरी तारीख 31 जुलाई है।

इस भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग की वेबसाइट – https://mppsc.mp.gov.in/ पर जाकर कर सकते हैं.

नोटिफिकेशन के अनुसार असिस्टेंट प्रोफेसर की भर्ती पॉलिटिकल साइंस, इतिहास, भूगोल, इकोनॉमिक्स, कॉमर्स, मैथ्स, भौतिक विज्ञान, जूलॉजी जैसे विभिन्न विषयों के लिए होगी.

MPPSC Assistant Professor 2023: आवेदन शुल्क
एससी/एसटी/PwBD/ओबीसी(नॉन क्रीमीलेयर) वर्ग के उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 250 रुपये है. जबकि अन्य वर्ग के उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 500 रुपये है.

MPPSC Assistant Professor 2023: शैक्षिक योग्यता

उम्मीदवारों को संबंधित विषय में मास्टर्स के साथ यूजीसी नेट परीक्षा पास होना जरूरी है. शैक्षिक योग्यता के संबंध में डिटेल जानकारी के लिए नोटिफिकेशन देखें.

MPPSC Assistant Professor 2023: उम्र सीमा

असिस्टेंट प्रोफेसर पद के लिए उम्मीदवारों की उम्र एक जनवरी 2023 को कम से कम 21 साल और अधिकतम 40 साल होनी चाहिए. आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को नियमानुसार छूट मिलेगी.

MPPSC Assistant Professor 2023: कितनी मिलेगी सैलरी

असिस्टेंट प्रोफेसर की बेसिक सैलरी पे स्केल लेवल-10 के साथ 57700 रुपये होती है. इसके साथ कई प्रकार के भत्ते भी मिलते हैं.

MPPSC Assistant Professor 2023: सेलेक्शन प्रोसेस

असिस्टेंट प्रोफेसर भर्ती के लिए परीक्षा होगी. यह परीक्षा ओएमआर शीट पर होगी. परीक्षा में पास होने वाले उम्मीदारों को इंटरव्यू देना होगा.