Logo

Govt Jobs : साइंटिफिक असिस्टेंट के पदों पर निकली भर्ती, जानें पूरी आवेदन प्रक्रिया

विभिन्न पदों पर भर्ती हो रही है, इन पदों के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है.

 | 
w

सरकारी नौकरी का सपना देख रहे युवाओं के लिए अच्छी खबर है, जानकारी के लिए बता दें कि हाल ही में भारत सरकार के इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय के अधीन राष्ट्रीय सूचना विज्ञान केंद्र ने राष्ट्रीय इलेक्ट्रॉनिकी एवं सूचना प्रौद्योगिकी संस्थान में भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। आइए जानते है इस भर्ती से संबंधित पूरी जानकारी  

इन पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते है, इन पदों के लिए 4 मार्च से 4 अप्रैल तक आवेदन कर सकते है.

इस भर्ती के तहत विभिन्न पदों को भरा जाएगा. इस भर्ती के तहत साइंटिफिक असिस्टेंट,टेक्निकल असिस्टेंट - ए के 331 पदों, साइंटिफिक ऑफिसर / इंजीनियर - एसबी के 196 पदों और साइंटिस्ट-बी के 71 समेत कुल 598 पदों पर भर्ती होने जा रही है, इसके लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते है.

इस भर्ती के लिए शैक्षिक योग्यता 

इस भर्ती से संबंधित शैक्षिक योग्यता योग्यता के लिए नोटिफिकेशन को जरुर पढ़ लें.

इसके साथ ही साइंटिस्ट-बी पदों के लिए तय विषयों में एमफिल किए उम्मीदवार भी आवेदन कर सकते हैं।

इस भर्ती के लिए आयु सीमा 

जानकारी के लिए बता दें कि इस भर्ती के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की उम्र आवेदन की आखिरी तारीख 4 अप्रैल 2023 को 30 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए। आरक्षित वर्गों के उम्मीदवारों को अधिकतम आयु सीमा में भारत सरकार के नियमों के अनुसार छूट दी जाएगी।

आवेदन फीस

इस भर्ती के लिए आवेदन करने वाले सामान्य वर्ग के उम्मीदवार को 800 रुपए फीस देनी होगी, इसके साथ ही हालांकि, एससी, एसटी, दिव्यांग और सभी महिला उम्मीदवारों के लिए फीस में पूरी छूट दी गई है। इन उम्मीदवारों को फीस नहीं देना है।

ऐसे करें आवेदन

इस भर्ती के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवार संस्थान की ऑफिशियल वेबसाइट, recruitment.nic.in पर भर्ती सेक्शन में एक्टिव लिंक या नीचे दिए डायरेक्ट लिंक से अप्लीकेशन पोर्टल, calicut.nielit.in पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं।
इसके लिए उम्मीदवारों को पहले रजिस्ट्रेशन करना होगा।
फिर रजिस्टर्ड डिटेल्स से लॉग-इन करके अपनी अप्लीकेशन सबमिट कर सकेंगे।