Logo

job in passport office: पासपोर्ट ऑफिस में इन पदों पर निकली बंपर भर्ती, जल्द करें आवेदन

इसके अलावा TCS इंटरव्यू भी पास करना होता है. इसमें networking & hardware कोर्स सर्टिफिकेट की मांग की जाती है. असिस्टेंट पोस्ट पर भर्ती के लिए कैंडिडेट्स के पास ग्रेजुएशन डिग्री होनी चाहिए.

 | 
passport office

 सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए जरुरी खबर है। बता दें कि पासपोर्ट ऑफिस में कई पदों पर बंपर भर्ती निकली है। वहां क्लर्क पोस्ट (clerical posts) भी होती हैं, जिसके लिए एजुकेशन क्वालीफिकेशन कम के कम 10वीं पास चाहिए होती है.

उसके बाद SSC Clerical test क्वालीफाई करना होता है. इस टेस्ट को पास करने के लिए मेरिट लिस्ट हाई होती है. इसे पास करने वालों की भर्ती MEA के तहत होती है, जिसमें पासपोर्ट ऑफिस भी आता है.

इसके अलावा TCS इंटरव्यू भी पास करना होता है. इसमें networking & hardware कोर्स सर्टिफिकेट की मांग की जाती है. असिस्टेंट पोस्ट पर भर्ती के लिए कैंडिडेट्स के पास ग्रेजुएशन डिग्री होनी चाहिए.

इसके बाद SSC test क्वालीफाई करना होता है. इस टेस्ट को पास करने के लिए मेरिट लिस्ट हाई होती है. पासपोर्ट ऑफिस में किन-किन पदों पर होती है भर्ती.

पद- पासपोर्ट ऑफिसर
सैलरी- पे बैंड 15, 600- 39100 + ग्रेड पे 7600.
एलिजिबिलिटी- बैचलर डिग्री हो. पासपोर्ट, consular, इमिग्रेशन, एडमिनिस्ट्रेशन, फाइनेंस, अकाउंट्स या विजिलेंस वर्क. इनमें से किसी 1 में 1 साल काम का तजुर्बा हो.

पद- डिप्टी पासपोर्ट ऑफिसर (DPO)
सैलरी- पे बैंड 15,600-39100 + 6600 ग्रेड पे.
एलिजिबिलिटी- बैचलर डिग्री हो. पासपोर्ट, consular, इमिग्रेशन, एडमिनिस्ट्रेशन, फाइनेंस, अकाउंट्स या विजिलेंस वर्क. इनमें से किसी 1 में 1 साल काम का तजुर्बा हो. ग्रेड renderd में 5 साल के तजुर्बे के साथ.

पद- असिस्टेंट पासपोर्ट ऑफिसर (APO)
सैलरी- पे बैंड 15,600-39100 + 5400 ग्रेड पे.
एलिजिबिलिटी- बैचलर डिग्री हो. पासपोर्ट, consular, इमिग्रेशन, एडमिनिस्ट्रेशन, फाइनेंस, अकाउंट्स या विजिलेंस वर्क. इनमें से किसी 1 में 1 साल काम का तजुर्बा हो. ग्रेड rendered में 2 साल के तजुर्बे के साथ + ग्रेड rendered में 3 साल के तजुर्बे के साथ.