Post office: पोस्ट ऑफिसर की इस स्कीम में करें 5 हजार रुपये का निवेश, मिलेगा शानदार रिटर्न
पोस्ट ऑफिस की PPF स्कीम में हर साल कम से कम 500 और ज्यादा से ज्यादा 1.5 लाख रुपए का निवेश किया जा सकता है. 1 जनवरी, 2023 से PPF स्कीम पर मिलने वाला ब्याज भी बढ़कर 7.1% हो गया है.

अगर आप सुरक्षित निवेश करने की प्लानिंग कर रहे हैं तो आपके लिए काम की खबर है। ऐसे में पोस्ट ऑफिसर आपके लिए शानदार स्कीम है। पोस्ट ऑफिसर की इस सेविंग स्कीम में सुरक्षित निवेश के साथ जबरदस्त रिटर्न मिलेगा।
पोस्ट ऑफिस की पब्लिक प्रोविडेंट फंड स्कीम आपके लिए बेहतर विकल्प हो सकता है. क्योंकि इसमें 7.1% की सालाना ब्याज दर ऑफर किया जाता है. आपको 15 साल की मैच्योरिटी पर जबरदस्त रिटर्न भी मिलता है.
पोस्ट ऑफिस PPF के फायदे
पोस्ट ऑफिस की PPF स्कीम में हर साल कम से कम 500 और ज्यादा से ज्यादा 1.5 लाख रुपए का निवेश किया जा सकता है. 1 जनवरी, 2023 से PPF स्कीम पर मिलने वाला ब्याज भी बढ़कर 7.1% हो गया है.
सबसे अच्छी बात यह है कि पोस्ट ऑफिस की इस स्कीम में 80C के तहत 1.5 लाख रुपए तक का टैक्स डिडक्शन मिलता है. इसके अलावा ब्याज से होने वाली कमाई भी टैक्स फ्री होती है. स्कीम में डिपॉजिट की रकम को एकमुश्त या इंस्टालमेंट में भी जमा किया जा सकता है.
पोस्ट ऑफिस PPF के तहत हर महीने आपने 5000 रुपए की रकम जमा की. यानी हर साल 60000 रुपए का निवेश किया. इस लिहाज से निवेशक ने 15 साल तक कुल 9 लाख रुपए की रकम जमा किए.
इस पर सालाना 7.1% के ब्याज को जोड़ दें तो 15 साल की मैच्योरिटी पर निवेश राशि बढ़कर 16,27,284 रुपए हो जाएगी. यानी 15 साल की अवधि के दौरान ब्याज से 7,27,284 रुपए की कमाई हुई.
इस अकाउंट को मैच्योरिटी के बाद 5-5 साल के ब्रैकेट में आगे एक्सटेंड करने की सुविधा है. डाक घर में जमा हर एक पैसे पर सुरक्षा की गारंटी.