Sukanya Samriddhi Yojana : सुकन्या समृद्धि योजना को लेकर सरकार ने दी बड़ी खुशखबरी, जानिए

आइए हम आपको योजनाओं के बारे में बता रहे हैं लड़कियों के लिए चलाएगी सुकन्या समृद्धि योजना इस योजना में बेटी के नाम से निवेश कर कर उसका पढ़ाई का खर्च और शादी का खर्च सब कुछ इस योजना से हम थोड़े से निवेश कर कर अच्छा लाभ कमा सकते हैं.
लेकिन इस बार बजट में सुकन्या समृद्धि योजना स्कीम में लिमिट में इजाफा किया जाएगा लेकिन ब्याज दर में बजट में कुछ भी घोषणा नहीं की गई है.
सुकन्या समृद्धि योजना लड़की के जन्म के बाद पोस्ट ऑफिस में खाता खुलवा सकते हैं जिसमें आपको हर साल ₹250 से लेकर अधिकतम 150000 रुपए तक जमा करवा सकते हैं इस योजना में टैक्स में भी छूट मिलती है.
सेविंग स्कीम
सुकन्या समृद्धि योजना भारत सरकार के जरिए बेटियों की शिक्षा और विवाह के लिए धन बचाने के लिए शुरू की गई एक जमा योजना है. यह कार्यक्रम देश में लिंगानुपात में गिरावट को ध्यान में रखते हुए शुरू किया गया था.
इस सरकारी योजना का उद्देश्य माता-पिता को अपनी बेटियों के उज्ज्वल भविष्य के निर्माण के लिए प्रोत्साहित करना है. सुकन्या समृद्धि योजना खातों की परिपक्वता
पर बालिका के माता-पिता या अभिभावक उस बच्चे को बेहतर शिक्षा प्रदान करने और उसकी शादी का खर्च वहन करने के लिए उस राशि को निकाल सकते हैं.
वहीं खाता खुलने की तारीख से 21 साल तक या लड़की के 18 साल की होने और शादी होने तक एक्टिव रहेगा. एक बार जब बेटी 18 वर्ष की हो जाती है.
तो शेष राशि के 50% की आंशिक निकासी की अनुमति बेटी की उच्च शिक्षा खर्चों की आवश्यकता को पूरा करने के लिए दी जाती है.