Logo

Krishak Jeevan Jyoti Yojana : किसानों को मिलेगा बड़ा फायदा! हाफ बिजली बिल योजना का मिलेगा फायदा

जिसमें सभी लोगों को बड़ा फायदा मिलने वाला है. किस राज्य ने आप बिजली बिल योजना शुरुआत की है जिसमें 65 लाख से ज्यादा परिवारों को कम रियायत पर बिजली उपलब्ध कर पाएंगे.
 | 
yojana

जिसमें मुख्यमंत्री ने यह योजना लागू की है जिसमें हाफ बिजली बिल योजना से लाभान्वित 41.94 घरेलू उपभोक्ता और 16.82 लाख बीपीएल बिजली उपभोक्ता और 6.26 लाख से ज्यादा किसान इस योजना के अंतर्गत आएंगे.

जिसमें उपभोक्ताओं को हर महीने 400 यूनिट तक बिजली की खपत पर आधा बिल भरने की सुविधा दी जा रही है इस योजना का नाम रखा गया है.

कृषक जीवन ज्योति योजना जिसमें लोगों को बड़ा फायदा मिलने वाला है गरीबी रेखा से नीचे अपना जीवन यापन करने वाले परिवारों को विद्युत कनेक्शन में 30 यूनिट प्रति कनेक्शन हर महीने विद्युत विभाग निशुल्क देगा.

जिसमें योजना के तहत 4 वर्षों में बीपीएल विद्युत कनेक्शन धारकों को 1973 करोड रुपए की छूट दी गई है और बीपीएल परिवारों को और भी बहुत सुविधाएं दी जा रही है.

चार सालों से लागू है योजना

इस योजना के तहत घरेलू उपभोक्ताओं को प्रति माह की गई 400 यूनिट तक की बिजली की खपत पर प्रभावशील विद्युत की दर के आधार पर आधे बिल की राशि की छूट दी जा रही है.

हाफ बिजली बिल योजना में अब तक घरेलू बिजली उपभोक्ताओं को 3236.59 करोड़ रूपए की छूट दी जा चुकी है. पिछले चार सालों में हाफ बिजली बिल योजना के उपभोक्ताओं की संख्या 25.23 लाख से बढ़कर अब 41.94 लाख हो गई है.

योजना में  लाभ

योजना में अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति के किसानों के लिए विद्युत खपत की कोई सीमा नहीं रखी गई है. योजना में कृषकों को 5 अश्वशक्ति द्वितीय पंप के लिए 200 रूपए प्रति

अश्वशक्ति प्रतिमाह, 5 अश्वशक्ति से अधिक प्रथम एवं द्वितीय पंप के लिए 200 रूपए प्रति अश्वशक्ति प्रतिमाह 5 अश्वशक्ति और 5 अश्वशक्ति से अधिक तृतीय एवं अन्य पंप के लिए 300 रूपए प्रति अश्वशक्ति प्रतिमाह की दर से बिल भुगतान के लिए सुविधा प्रदान की गई है.

 पिछले चार वर्षां में किसानों को 10,400 करोड़ रूपए का अनुदान दिया गया है. वर्तमान में 6.26 लाख पंप उपभोक्ताओं को छूट दी जा रही है.