Kiara Advani जैसी दिखती है ये डायरेक्टर असिसटेंट, फोटोज़ देख हो जाएगें हैरान

Bollywood: बॉलीवूड में कुछ ऐसे कलाकार है जिनकी शक्ल जैसे दिखने वाले लोगों को आपने देखा होगा। सबसे पहले इंस्टाग्राम पर एख लड़की बहुत वायरल हुई थी।
जो दिखने में बिल्कुल एश्वर्या जैसी थी। अब सोशल मीडिया पर एक और लड़की की तस्वीरें वायरल हो रही है जो देखने में बिल्कुल कियारा जैसी लगती है।
ये लड़की मशहूर फिल्म डिरेक्टर राजकुमार संतोषी की बेटी है। इन्होने अपने करियर की शुरूआत अपनी फिल्म 'गांधी गोडसे- एक युद्ध' से की थी।
तब से ही ये एक्ट्रेस सबके लिए चर्चा का विषय बनी हुई है। दोनों की शक्ले आपस में इतनी मेल खाती है कि अगर आप इनको देखें तो आपके लिए पहचानना मुश्किल हो जाएगा कि दोनों मे से कियारा कौन है? कियारा के रुमर्ड बॉयफ्रेंड Sidharth Malhotra भी इनकी तस्वीरों को देखकर हैरान रह गए।
कौन हैं तनिषा संतोषी?
फेमस फिल्म डायरेक्टर राजकुमार संतोषी की बेटी Tanisha Santoshi दिखने में बिल्कुल फेमस एक्ट्रेस कियारा जैसी लगती है। अपने फिल्मी करियर को शुरू करने से पहले तनिषा असिस्टेंट डायरेक्टर के रूप में फिल्मों में काम किया करती थी।
तनिषा शाहिद कपूर की फिल्म 'फटा पोस्टर निकला हीरो' में असिस्टेंट के तौर पर काम कर चुकी है। तनिषा की दोस्ती कई सैलेब्स किड्स के साथ है।
क्योकिं उनके पिता क मशहूर फिल्म डिरेक्टर है इसलिए तनिषा अपने बचपन से ही ग्लैमर वर्ल्ड से जुड़ी हुई है। तनिषा की सबसे अच्छी दोस्ती जाह्नवी कपूर के साथ है। उन्हे कई पार्टीज और इवेंट में साथ देखा गया है।