Logo

TV Show: शादी के बाद टीवी करियर से दूर हुई ये एक्ट्रेस, जी रही है खुशहाल मैरिड लाइफ

टीवी के सबसे फेमस सीरियल में कीर्ति गोयनका का रोल करने वाली एक्ट्रेस मोहिना कुमारी अब अपनी शादी के बाद एक आम जिंदगी जी रही है। मोहिना अपनी शादी के बाद टीवी की दुनिया से दूर हो गई। 
 | 
mohena kumari

टीवी सीरियल कर बात करे तो ये रिश्ता क्या कहलाता है शो काफी हिट शो है। इस सीरियल के सभी किरदारों को लोग बेहद पसंद करते हैं।

उनमें से एक है मोहिना कुमारी। जो इस शो में कीर्ति गोयनका का रोल कर रही थी। लेकिन अब अपनी शादी के बाद मोहिना टीवी की दुनिया से बहुत दूर चली गई है

और अपनी एक आम शादी शुदा जिंदगी जी रही है। क्या सीरियल में उनके भोलेपन और सादगी का हर कोई दीवाना हो गया था। 

मोहेना है रीवा रियासत की राजकुमारी 

टीवी में नजर आने वाली मोहेना अपनी असल जिंदगी में रीवा रियासत की राजकुमारी है। अपने एक्टिंग के शोंक को पूरा करने के लिए मोहेना टीवी इंडस्ट्री में आई थी।

उन्हें सबसे पहले ये रिश्ता क्या कहलाता है के शो में आप इस शोंक को पूरा करने का मोका मिला था। उनके कई सालों तक अपने इस किरदार को बेहद सुंदर तरिके से निभाया।

पर फिर अपनी शादी होने के बाद अपने करियर को अलविदा कह दिया था। रीवा की शादी उतराखंड के पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज के छोटे बेटे सुयश रावत से हुई है। 

 मैरिड लाइफ में है बहुत खुश

मोहिना ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर कुछ तस्वीर शेयर की है। जिसे साफ जाहिर होता है, कि मोहेना आपनी मैरिड लाइफ में बहुत खुश है और अपने ससुराल वालों के साथ बहुत अटैच है।

मोहिना आपने सोशल मीडिया अकाउंट पर फोटो शेयर करने के साथ-साथ व्लॉग भी बनाते हैं अपने व्लॉग में मोहेना क्लासिकल डांस करती है।

इसके साथ ही मोहिना एक बेटे की मां भी बन चुकी है। मोहिना आपने एक्टिंग के करियर को काफी मिस करती है। हो सकता है कि उन्हे छोटे परदे पर कुछ समय बाद दोबारा देखा जाए