Pathaan: रिलीज से पहले 'पठान' ने तोड़े रिकार्डस, अड्वान्स बुकिंग में रचा इतिहास

Shah Rukh Khan, Deepika Padukone और John Abraham की फिल्म पठान नें अपने रिलीज होने से पहले ही कई रिकार्ड ब्रेक कर दिए है।
इस फिल्म नें अड्वान्स बुकिंग के मामले में इतिहास रच दिया है। रिपोर्टस के अनुसार ये फिल्म कुछ ही घंटो में लगभग 100 करोड़ के आंकड़ें को पार कर जाएगी।
इस फिल्म का लोगों में सबसे ज्यादा क्रेज देखने को मिल रहा है। फिल्म के रिलीज को लेकर लोग काफी एक्साइटेड भी हो रहें है। एक्सपर्ट्स की रिपोर्ट के अनुसार ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर काफी अच्छा परफॉर्म करने वाली है।
जानकारी के अनुसार Shah Rukh की फिल्म Pathaan की Advance Booking भी शुरू हो चुकी है। शाहरुख-दीपिका की ऐसी कई फिल्में है जिनको इस फिल्म ने पीछे कर दिया है।
Advance Booking के मामले में इस फिल्म ने रिकार्ड तोड़ दिया है। 23 जनवरी, 2023 की रात फिल्म ने PVR, Inox और Cinepolis - तीन नैशनल चेन्स में 4.19 लाख टिकट की सेल करके Hrithik Roshan की फिल्म War का रिकार्ड भी ब्रेक कर दिया।
War फिल्म नें एडवांस बुकिंग में 4.1 लाख टिकट सेल की थी। एक्सपर्ट्स की जानकारी के अनुसार पूरे देश भर में हिंदी बर्जन में रिलीज की गई फिल्में 45 करोड़ रुपये से ज्यादा तक की कमाई कर ही लेगी।
दुसरे दिन 60 करोड़ का आंकड़ा भी पार कर पाना मुश्किल है क्योकि उस दिन नेशनल हॉलीडे है। लेकिन शाहरूख की इस फिल्म नें 48 घंटे में ही 100 करोड़ का आकंड़ा पार कर लिया है।