पहाड़ों पर लगने वाले इस काले सेब की कीमत 500 रुपये! जानिए इतनी ज्यादा क्यों

लेकिन आज हम आपको काले सेब की खेती के बारे में बताते हैं. किसके सेब की कीमत ₹500 तक होती है इसके चलते सेब को ब्लैक डायमंड कहा जाता है.
ब्लैक सेब की खेती तिब्बत की पहाड़ियों पर की जाती है स्थानीय भाषा में से सेव को न्यू नाम से जाना जाता है क्योंकि तिब्बत ऊंची पहाड़ियों पर स्थित है.
सूरज की किरने फलों पर सीधे पड़ती है इस वजह से वहां पर काले सेब होने लगते हैं और चमक लोगों को अपनी ओर आकर्षित करती है इस कारण से कारण बैंगनी भी हो जाता है.
वैज्ञानिकों को ने बताया पैड तैयार होने में 8 साल लग जाते हैं सामान्य सेव के मुकाबले इसकी पैदावार कम होती है तिब्बत में इसकी शुरुआत 2015 में की गई थी.
माना जाता है कि यह सब और कुरकुरे होते हैं स्वास्थ्य के लिए काफी फायदेमंद होते हैं लाल सेब के पेड़ 80% का उत्पादन होता है लेकिन काले सेब 30% तक ही पैदावार होते हैं ज्यादातर दूसरे देशों में इनका निर्यात किया जाता है.