Logo

शादी से पहले फेशियल कराने गया था दूल्हा, फिर हुआ ऐसा कांड दुल्हन भी हो गई...

इटावा के बसरेहर इलाके खडकोली गांव में शादी के घर में सन्नाटा पसरा हुआ है किशन नाम का युवक शादी से दो दिन पहले अपने चचेरे भाई के साथ गांव से इटावा शहर फेशियल कराने के बहाने निकला था

 | 
dulha

यूपी के इटावा जिले से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। बता दें कि शादी से पहले दूल्हा घर से फेशियल करवाने की कहकर चचेरे भाई के साथ निकला था लेकिन वह दोनों वापस नहीं आए।

इसके बाद पूरे घर में सन्नाटा पसर गया। लोग दूल्हे की खोजबीन में लगे हुए हैं बसरेहर थाने में परिजनों में दूल्हे की गुमशुदगी की तहरीर दी है

फेशियल कराने गया दूल्हा हुआ गायब

इटावा के बसरेहर इलाके खडकोली गांव में शादी के घर में सन्नाटा पसरा हुआ है किशन नाम का युवक शादी से दो दिन पहले अपने चचेरे भाई के साथ गांव से इटावा शहर फेशियल कराने के बहाने निकला था

तब से दूल्हा किशन व उसके चचेरे भाई का कुछ अता-पता नहीं है दूल्हे की बारात आगरा जानी थी 12 फरवरी से गायब हुए दूल्हे को लेकर घर में सन्नाटा पसरा हुआ है 

दो माह पहले हुई थी गोद भराई की रस्म

दूल्हे के चाचा ने बताया कि किशन लखनऊ के एक फाइव स्टार होटल में एसी मैकेनिक का काम करता था दूल्हे की पसंद से ही रिश्ता तय किया गया था शादी से पहले सारे कामकाज खुद किशन ने निपटाए थे

शादी के कार्ड भी किशन ने ही बांटे थे गांव में भी किसी से रंजिश नहीं है ऐसे में दूल्हा क्यों घर से चला गया, कुछ समझ में नहीं आ रहा है वहीं इस बारे में एसपी ग्रामीण सत्यपाल सिंह ने बताया कि परिजनों के द्वारा एक तहरीर बसरेहर थाने पर दी गई थी

 जिसके बाद गुमशुदगी का मामला दर्ज कर लिया गया था दूल्हे के चचेरे भाई को चित्रकूट से बरामद कर लिया गया है हालांकि, दूल्हे का अभी तक कुछ पता नहीं चला है दूल्हे के चचेरे भाई से पूछताछ जारी है