बचपन में मजदूरी करते देखा था ऐरोप्लेन उड़ान का सपना, बड़ा होकर कर दिया ये काम

ऐसे ही एक शख्स की कहानी इन सोशल मीडिया पर चर्चित है जिसका बचपन में यही सपना था. लेकिन उसने अपनी जवानी में जब अपना घर बनाया तो वह उसे प्लेन की ही तरह बना डाला है. अब वह प्लेन में उड़ता ही नहीं अब 'प्लेन' में रहता भी है.
सपनों का घर कुछ ऐसा बनाया
दरअसल यह कहानी एक ऐसे शख्स की है जो पेशे से मजदूर है. इस शख्स का नाम क्राख पोव और वे कंबोडिया के रहने वाले हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक उन्होंने अपने सपनों का घर कुछ ऐसा बनाया है,
जो किसी हवाई जहाज जैसा दिखता है. शख्स ने यह घर खुद बनाया है. इसमें दो बेडरूम और दो बाथरूम हैं. खास बात ये है कि यह शख्स खुद राज मिस्त्री का काम करते हैं.
असली हवाई जहाज जैसा
एक अन्य मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक इस घर पर करीब बीस हजार डॉलर्स यानी करीब 17 लाख रुपए का खर्च आया है. शख्स का कहना है.
कि मुझे इस घर में रहकर बहुत खुशी मिलती है क्योंकि यह एकदम असली हवाई जहाज जैसा लगता है. जब मैं अंदर चलता हूं लगता है मैं एक हवाई जहाज में रह रहा हूं.
बहुत से लोग वहां पहुंचते हैं
उन्होंने खुद इस घर के बनने की कहानी बताई. उनका कहना है कि उन्होंने यह घर इसलिए बनाया है क्योंकि वह हवाई जहाज में उड़ना चाहते थे.
लेकिन उन्हें लगा कि वह अपना सपना पूरा नहीं कर पाएंगे तो उन्होंने ऐसा घर बना लिया. फिलहाल इस घर को देखने बहुत से लोग वहां पहुंचते हैं.