Vaishno Devi: अब घंटों का सफर चन्द मिनटों में पूरा होगा वैष्णों देवी का सफर, मिलेगी बड़ी सुविधा

यह मंदिर काफी ऊंचाई पर स्थित है और ज्यादा ऊंचाई पर होने की वजह से बुड्ढे बुजरक ऊपर चल नहीं पाते. क्योंकि सबसे बड़ा कारण है.
कि इसकी ऊंचाई ज्यादा होने के कारण लेकिन आपके लिए अब बड़ी खबर आई है क्योंकि पिट्ठू या खंजर का सहारा लेते हैं तो यह काफी ज्यादा महंगा पड़ता है.
इससे निजात पाने के लिए सरकार ने रोपवे निर्माण की मांग उठाई है इसमें ढाई सौ करोड रुपए खर्च होंगे यह नया प्रोजेक्ट तैयार किया जाएगा.
क्योंकि माता वैष्णो देवी मंदिर पहाड़ पर 12 किलोमीटर लंबे ट्रैक पर स्थित है ज्यादातर भगत पैदल नहीं पहुंच पाते किसी को देखते हुए सरकार ने बड़ा कदम उठाया है.
क्योंकि 12 किलोमीटर लंबा रास्ता होने के कारण भक्तों को 1 दिन का समय लग जाता है रोपवे से 2.4 किलोमीटर लंबा होगा जिसके लिए रेलवे इंडिया टेक्निकल एंड इकोनामिक सर्विस ने मांग की है.
रोप वे बनकर तैयार हो जाएगा उसके बाद सिर्फ भगत 6 मिनट में ही पूरा सफर तय कर लेंगे इस प्रोजेक्ट को पूरा होने में 3 साल का वक्त लग जाएगा सांझी छत तक जाएगा.
यह रोप-वे गोंडोला केबल कार सिस्टम से लैस होगा. इसको एरियल रोप-वे भी कहते हैं. इसमें तारों पर एक केबिन पहाड़ों के बीच एक से दूसरी जगह यात्रा करता है.
गोंडोला केबल कार में तार की डबल व्यवस्था होती है.और दिल्ली से कटरा के लिए वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन 2020 में शुरू की गई थी उससे भी बड़े फायदा मिलता है.