Logo

Garuda Purana: कभी किसी महिला को ना देखें ये काम करते हुए, नहीं तो सकता बड़ा नुकसान

गरुड़ पुराण में महिलाओं के लिए कुछ ऐसी बातें बताई गई है. जिसमें महिला का व्यवहार और उसके गुण के बारे में उल्लेख किया गया है कि जब महिला कुछ काम करती है. तो पुरुषों को नहीं देखना चाहिए वह कौन-कौन से काम है आइए हम आपको बताते हैं.
 | 
ghurad

गरुड़ पुराण में केवल जन्‍म-मृत्‍यु, आत्‍मा, स्‍वर्ग-मृत्‍यु के अलावा जीवन के अहम पहलूओं के बारे में भी बताया गया है. इसमें बताया गया है कि महिला और पुरुष को कैसा व्‍यवहार करना चाहिए.

साथ ही उनके गुण-अवगुणों के बारे में भी बताया है. गरुड़ पुराण में बताया गया है कि महिलाएं जब कुछ खास काम कर रही हों तब पुरुषों को उन्‍हें गलती से भी नहीं देखना चाहिए.

इन कामों को करती हुई महिला को देखना घोर पाप देता है. इसका बुरा फल पुरुष को कई तरीकों से झेलना पड़ता है. आइए जानते हैं कि वो कौनसे काम हैं जिसे करती हुई महिला को कभी नहीं देखना चाहिए.  

ये काम करती हुई महिला को कभी ना देखें पुरुष 

- यदि कोई महिला स्‍नान कर रही हो और चारों तरफ कोई घेरा ना हो तो गलती से भी किसी पुरुष को ऐसी महिला को नहीं देखना चाहिए. नहाती हुई महिला को देखने पर पुरुष पाप का भागीदार बन जाता है.

इसके साथ ही महिला को भी इस बात का ध्‍यान रखना चाहिए कि यदि स्‍नान करने का स्‍थान खुला हुआ हो तो वह कपड़े पहनकर ही स्‍नान करे. 

- यदि महिला किसी बच्चे को दूध पिला रही हो तो ऐसी महिला को कभी ना देखें. नवजात शिशु के लिए मां का दूध ही पूर्ण आहार होता है और कई बार महिला को लोगों के बीच या सार्वजनिक स्‍थान पर भी बच्‍चे को स्‍तनपान कराना पड़ता है.

ऐसे में पुरुष को कभी भी महिला को नहीं देखना चाहिए. गरुड़ पुराण के अनुसार बच्‍चे को दूध पिलाती हुई महिला को देखने वाला पुरुष पाप का भागीदार बनता है. 

- यदि कोई स्त्री कपड़े बदल रही हो तो उसे कभी ना देखें. कपड़े बदलती हुई महिला को देखना या देखने की कोशिश करना पुरुष के लिए पाप का कारण बनता है. महिला के शील की इज्‍जत ना करने वाला पुरुष नरक में जाता है.