Logo

Mandy Rose : इस लड़की की एक दिन की कमाई है लाखों रुपये, जानें क्या करती है काम

Mandy Rose:सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक ऐसा जरिया बन चुका है कि इससे व्यक्ति पैसे कमाने के साथ साथ टाइम भी अच्छे से पास कर सकता है। 
 | 
mandy rose

Mandy Rose :  सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक ऐसा जरिया बन चुका है कि इससे व्यक्ति पैसे कमाने के साथ साथ टाइम भी अच्छे से पास कर सकता है। आज के समय में यह कमाई का बड़ा जरिया बन चुका है।

फिर चाहे वह यूट्यूब, फेसबुक, इंस्टाग्राम कुछ भी हो। आज के समय में इन प्लेटफॉर्म पर वीडियो और ऐड से कमाई की होड़ मची हुई है। आज के समय में तो आलम यह है कि लोग अच्छी सेलरी और नौकरी को छोड़कर सोशल मीडिया की तरफ भाग रहे हैं।

आज हम आपको ऐसी ही एक लड़की के बारे में बताने जा रहे हैं जिस पर आप विश्वास नहीं कर सकेंगे। हम जिस खूबसूरत लड़की की बात कर रहे हैं वह एक दिन में कई लाख रुपये कमा रही है।

यहां हम बात कर रहे हैं जानी-मानी महिला रेसलर मैंडी रोज़ की। आइये जानते हैं इनके बारे में ख़ास बातें। आपको बता दें कि WWE से नाता टूटने के बाद एक महीने से भी कम समय में मैंडी रोज़ ने अपने फैनटाइम अ

काउंट के जरिये $ 1 मिलियन (8 करोड़ रुपये से भी ज्यादा) की भारी कमाई कर ली है। जानी-मानी महिला रेसलर मैंडी रोज़ को 413 दिनों तक NXT महिला चैंपियन रहने के बाद 14 दिसंबर को बाहर का रास्ता दिखा दिया गया था। 

मैंडी रोज को WWE के बाहर करने के फैसले को लेकर कई जगह इसकी आलोचना की गई और मेंडी रोज का साथ दिया है। आपको बता दें कि WWE से बाहर होने के बाद मेंडी रोज को भले ही झटका लगा हो

लेकिन उनकी कमाई पर कोई असर नहीं पड़ा है। WWE का साथ न होने के बावजूद मेंडी रोज ने कमाई के सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं।