Logo

IAS Love Story: IAS पति ने किया इस तरीके से किया अपनी पत्नी को प्यार का इजहार

IAS Love Story : IAS अतहर आमिर खान और उनकी पत्नी डॉ. महरीन काजी कुछ फोटोज़ सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। दोनों ने वैलेंटाइंस डे पर अपने प्यार इजहार किया।
 | 
ias and doctor

IAS Love Story : आईएएस अतहर आमिर खान  और उनकी पत्नी डॉ. महरीन काजी सोशल मीडिया के सबसे पॉपुलर कपल्स में से एक है। इनकी रोमांटिक फोटो और वीडियो अक्सर सोशल मीडिया पर वायरल होते रहते है।

1 अक्टूबर 2022 को निकाह करने के बाद से अतहर आमिर खान और डॉ. महरीन काजी की जोड़ी को बहुत पसंद किया जा रहा है।

IAS Romantic Photo : डॉ. महरीन काजी ने 14 फरवरी 2023 यानी वैलेंटाइंस डे के खास अवसर पर अपनी और अतहर आमिर खान की कुछ रोमांटिक फोटो शेयर की है। इसके साथ ही उन्होंने काफी खूबसूरत कैप्शन लिखा है।

मेरी जिंदगी के सबसे खास व्यक्ति को हैप्पी वैलेंटाइंस डे। यह साल का सिर्फ एक दिन है, लेकिन आपको पता होना चाहिए कि मैं आपसे हर दिन और हर लमहे प्यार करती हूं। आपसे मुलाकात होने से पहले तक मुझे नहीं पता था कि प्यार क्या होता है. आई लव यू।

IAS Aamir Athar Khan Wife : डॉ. महरीन काजी की तरह ही उनके पति आईएएस आमिर अतहर खान भी काफी रोमांटिक है।  उन्होंने अपनी वाइफ की सोशल मीडिया पोस्ट पर कमेंट में लिखा-

मुझे सबसे प्रिय और सबसे धन्य व्यक्ति के तौर पर महसूस कराने के लिए बहुत-बहुत धन्यवाद। तुम मेरी खुशी और सुकून हो. मैं तुमसे बहुत प्यार करता हूं. हैप्पी वैलेंटाइंस डे।

Romantic Proposal Ideas : आईएएस अतहर आमिर खान की वाइफ डॉ. महरीन काजी ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर रोमांटिक प्रपोजल और वैलेंटाइंस डे की कुछ बेहद खूबसूरत फोटोज़ शेयर की है।

इनमें दो केक (एक दिल के आकार में और दूसरा चॉकलेट केक) और फूलों के दो गुलदस्ते नजर आ रहे है। निकाह के बाद यह इन दोनों का पहला वैलेंटाइंस डे था। जो यकीनन लाल गुलाबों के साथ बेहतरीन और यादगार बन गया होगा।