Logo

IAS अधिकारी ने सड़क किनारे बेची सब्जी, Video देख लोग जमकर कर रहे तारीफ

ये अफसर सब्जी की दुकान पर बैठे मस्त बैठे सब्जियां तौल रहे हैं और लोग चाव से खरीद भी रहे हैं। आखिर एक सीनियर अधिकारी सब्ज़ियां क्यों बेच रहा है वजह जानकर आप खुद उनके सादगी के दीवाने हो जाएंगे।

 | 
 IAS, Dr. Akhilesh Mishra

 आपने आईएएस अधिकारियों को बड़ी-बड़ी गाड़ियों में घूमते देखा होगा। लेकिन आज हम आपको ऐसे आईएएस अफसर के बारे में बताने जा रहे हैं जिसकी सादगी के लोग फैन है।

ये अफसर सब्जी की दुकान पर बैठे मस्त बैठे सब्जियां तौल रहे हैं और लोग चाव से खरीद भी रहे हैं। आखिर एक सीनियर अधिकारी सब्ज़ियां क्यों बेच रहा है वजह जानकर आप खुद उनके सादगी के दीवाने हो जाएंगे।

डॉ. अखिलेश मिश्र यूपी परिवहन विभाग में स्पेशल सेक्रेटरी है और सीनियर आईएएस अफसर भी है। सोशल मीडिया पर जब उनकी फोटो वायरल हुई तो उनकी पोस्ट के स्क्रीनशॉट्स इंटरनेट पर आग की तरफ फैल गई।

इसके बाद अफसर ने सबको बताया कि आखिर वह सब्जी क्यों बेच रहे थे। 

अखिलेश मिश्र ने बताया कि वो किसी सरकारी काम से प्रयागराज गए थे। वापसी में उन्होंने सोचा की सब्जी ले ली जाए। उसके लिए उन्होंने सड़क किनारे एक दुकान पर पहुंच गए जहां एक बूढ़ी महिला सब्जी बेच रही थी और उसका बच्चा कहीं दूर चला गया था।

वहां से उन्होंने कहा कि बेटा कुछ देर मेरी दुकान देखोगे मैं अपने बच्चे को ढूंढ के आती हूँ चुकी उन्हें नहीं पता था कि मैं कौन हूँ।

अब मिश्र जी भी न न कह सके उन्होंने कहा हां बिल्कुल क्यों नहीं बस फिर क्या था वो गईं और आईएएस साहब दुकान पर बैठ गए मज़ाक में तब तक कुछ लोग सब्ज़िया लेने भी आ गए वो जब्ज़ियाँ तौल ही रहे थे कि उनके साथी ने फ़ोटो लेके फेसबुक और पोस्ट कर दी।

थोड़ी देर में फ़ोटो वायरल होने लगी अधिकारी महोदय ने पोस्ट अपने वाल से डिलीट की हालांकि तब तक बहुत देर हो चुकी थी पोस्ट के स्क्रीनशॉट दूर दूर तक इंटरनेट पर फैल चुके थे लोग उनकी तारीफ कर रहे हैं