Logo

IAS Interview Questions:इंटरव्यू में पूछा ऐसा सवाल कि अगर लड़की शादी से पहले कर ले यह काम तो वह अपनी शक्ल दिखाने लायक नही रहती ?

IAS Interview  Questions:IAS अधिकारी की परीक्षा हमारे देश में सबसे कठिन मानी जाती है और कहा जाता है कि इसे पास करना हर किसी के बस की बात नही होती है.
 | 
IAS Interview Questions: इंटरव्यू में पूछा ऐसा सवाल कि अगर लड़की शादी से पहले कर ले यह काम तो वह अपनी शक्ल दिखाने लायक नही रहती ?

क्योंकि यह परीक्षा काफी ज्यादा कठिन और इसमें पूछे जाने वाले अटपटे सवालों का जवाब हर कोई नही दे पाता है. 

इन परीक्षा में पूछे जाने वाले सवाल ऐसे होते है कि आपको यह किसी  भी हद तक सोचने पर मजबूर कर देते है इसलिए इस परीक्षा को इतना ज्यादा कठिन माना जाता है।
 नौकरी सरकारी की बात हो या फिर प्राइवेट की सबके लिए एक चीज तो कॉमन होती है और वो है इंटरव्यू. इंटरव्यू में अलग अलग तरह के सवाल पूछे जाते हैं.

आज हम आपको कुछ ऐसे ही सवाल और उनके जवाब बताने जा रहे हैं जो किसी नौकरी में आपके लिए हेल्प कर सकते हैं. 

सवाल: ऐसी कौन सी चीज है जो गर्म करने के कारण जम जाती है?
जवाब: अंडा.

सवाल: ऐसा कौन सा जानवर है जिसका दिल कार जितना बड़ा है?
जवाब: व्हेल

सवाल- तुमने सलवार के नीचे क्या पहना हुआ है ?
जवाब- लड़की ने जवाब दिया ‘सर मैंने सलवार के नीचे पजेब और सैंडल पहनी हुई है।

सवाल– ऐसा कौन सा काम है जो समाज में कुंवारी लड़की कर ले तो बदनाम होती है?
जवाब: मांग में सिंदूर

सवाल: लड़कियां अपनी एक टांग कब उठाती हैं?
जवाब- किसी चीज़ पर चढ़ते समय.

सवाल : ऐसी कौन सी चीज़ है जो लड़कियों की बड़ी और लड़को की छोटी होती है ?
जवाब : सिर के बाल।

सवाल : आपके सामने गोल गोल क्या लटक रहा है?
लड़की ने बड़ी शालीनता से जवाब दिया मेरे आगे गोल लॉकेट लटक रहा है

सवाल - लड़की अपनी सारे कपड़े कब उतरती है ?
कई लोग इस सवाल लो सुनकर कुछ और ही सोचने लगेंगे और सरम के मरे जवाब नही देंगे लेकिन इसका जवाब होगा (लड़की अपने सारे कपङे तभी उतरती है जब तर पर फैले सरे कपङे सुख जाये)।

सवाल- ऐसी कौन सी सिचवेशन है जिसे 20 से 30 मिनट में ही थक जाता है. और लड़की कहती रहती है और करो और करो मुझे मजा आ रहा है.
जवाब- शॉपिंग 

सवाल: हिंदी में बैंक को क्या कहा जाता है?
जवाब: अधिकोष.

सवाल: ऐसा कौन सा शब्द है, जिसमें फल, फूल और मिठाई तीनों आते हैं?
जवाब: गुलाब जामुन

सवाल: हेलमेट को हिन्दी में क्या कहते हैं?
जवाब: हेलमेट को हिन्दी में शिरस्त्राण कहते हैं.

सवाल: एक आधा कटा हुआ सेब किस तरह का दिखता है?
जवाब: आधे कटे हुए सेब की तरह

सवाल: ऐसी कौन सी चीज है जो पानी पीते ही मर जाती है?
जवाब: प्यास एक ऐसी चीज है जो पानी पीते ही मर जाती है.

सवाल: वो कौन है जिसके शरीर में बैक्टीरिया नहीं होता है?
जवाब: नवजात बच्चे के शरीर में बैक्टीरिया नहीं होता है.

सवाल: मिनट को हिंदी में क्या कहते हैं?
जवाब: क्षण

सवाल: ऐसी कौन की चीज है जो जलती भी नहीं है और डूबती भी नहीं?
जवाब: बर्फ

सवाल: किस जीव का दिल उसके सिर पर होता है?
जवाब: समुद्री केकड़े

सवाल: कौन सा जन्तु बिना गर्दन घुमाए 360 डिग्री तक देख सकता है?
जवाब: मेंढ़क

सवाल: ऐसा कौन सा ट्री है जिसे काटने पर प्रदूषण कम हो जाता है?
जवाब: फैक्ट्री

सवाल: कौन सा जीव सिर कटने के बाद भी जिंदा रह सकता है?
जवाब: कॉक्रोच

सवाल: कौन सा पक्षी अपने आपको आइने में पहचान सकता है?
जवाब: कबूतर