Logo

IAS Interview Questions:इंटरव्यू में लड़की से पूछा ऐसी कौन सी चीज है जिसे आप खाती भी हो और पहनते भी हो ? मिला यह शानदार जवाब

IAS Interview Questions:IAS अधिकारी बनना हर किसी का सपना होता है लेकिन IAS  की परीक्षा को पास करने के लिए कड़ी मेहनत करनी पड़ती है. इसके  बावजूद भी बहुत से लोग इसको पास नही कर पाते  है.
 | 
IAS Interview Questions इंटरव्यू में लड़की से पूछा ऐसी कौन सी चीज है जिसे आप खाती भी हो और पहनते भी हो  मिला यह शानदार जवाब

इस परीक्षा में बेहद मुश्किल सवाल पूछे जाते है जिसे सुन आप भी  उनका सवाल देने में बोखला जाओगे क्योंकि यह कोई साधारण सवाल-जवाब नही होते है. इनके जवाब देने में हर कोई अपने पूरा दिमाग लगा देता है फिर भी जवाब नही दे पाता है।  

IAS अधिकारी बनना हर छात्र का सपना होता है, लेकिन UPSC Exam पास करना इतना आसान नहीं है, प्रतिष्ठित सिविल सेवा परीक्षा को देश की सबसे कठिन परीक्षाओं में से एक माना जाता है, UPSC Exam में हर साल देश के लाखों युवा शामिल होते हैं.

लेकिन इसमें सबसे योग्य उम्मीदवारों का ही चयन किया जाता है, आईएएस साक्षात्कार में सबसे महत्वपूर्ण बात, जिस चीज की ज्यादा जरूरत है वह है आत्मविश्वास, इंटरव्यू में ये सवाल आपके प्रेजेंस ऑफ माइंड का पता लगाने के लिए पूछे जाते हैं, आइये जानते है कुछ इंट्रेस्टिंग सवालो के जवाब-

यह प्रश्न ऐसे होते हैं जिनके द्वारा आपकी मानसिकता देखी जाती हैं। बहुत से लोग तो ऐसे होते हैं जिन्हें प्रश्न सुनकर ही शर्म आ जाती हैं।

सवाल :ऐसी कौन सी चीज है जिसको जितना खींचा जाएगा वह उतना ही छोटा होता जाएगा?
जवाब : इस सवाल का सही जवाब “सिगरेट” है, क्योंकि सिगरेट को जितना खींचा जाता है वह उतना ही छोटा होता जाता है।

सवाल : एक औरत अपने पति को वह कौनसी चीज़ है जिसको वो अपने पति को नहीं दे सकती है ?
जवाब : कुलनाम

सवाल : तलाक होने का मूल कारण क्या है?

सवाल :तलाक शब्द को सुनते ही सभी के मन में इसका मुख्य कारण झगड़ा होना आता है, लेकिन यह तलाक का मूल कारण नहीं है। मूल कारण शादी होना है। अगर शादी नहीं हो तो तलाक भी नहीं होगा।

प्रश्न – साड़ी किस तरह की पहनी है और उनकी साड़ी पर बनी बॉर्डर क्या दर्शाती है।
उत्तर- यह प्रश्न यूपीएससी 2020 में 9वां स्थान हासिल करने वाली अपाला मिश्रा से पूछा गया था, जिसके जवाब में उन्होंने कहा कि इस साड़ी की बॉर्डर पर वर्ली पेंटिंग की गई है। यह महाराष्ट्र के सह्याद्री से आती है। बॉर्डर पर किया गया आर्ट वर्क सामान्य जन जीवन को दर्शाता है।

सवाल-  ऐसी कौनसी चीज है जो पुरुष एक बार करता है और महिला बार बार करती है ?
जवाब- मांग में सिंदूर

सवाल- तुमने सलवार के नीचे क्या पहना हुआ है ?
जवाब- लड़की ने जवाब दिया ‘सर मैंने सलवार के नीचे पजेब और सैंडल पहनी हुई है।

सवाल– ऐसा कौन सा काम है जो समाज में कुंवारी लड़की कर ले तो बदनाम होती है?
जवाब: मांग में सिंदूर

Qus- आईएएस इंटरव्यू में पूछा जाता है कि हमारे शरीर का ऐसा कौन सा अंग है जो सबसे ज्यादा मजबूत होता हैं ?
Ans – इस प्रश्न को सुनते ही आप अपने शरीर के बहुत से अंगों के बारे में सोचने लगेंगे लेकिन इस प्रश्न का जवाब केवल जुबान है। हमारी जुबान ही ऐसी होती है,जो शरीर का सबसे मजबूत अंग हैं।

सवाल: लड़कियां अपनी एक टांग कब उठाती हैं?
जवाब- किसी चीज़ पर चढ़ते समय.

सवाल- ऐसी कौन सी सिचवेशन है जिसे 20 से 30 मिनट में ही थक जाता है. और लड़की कहती रहती है और करो और करो मुझे मजा आ रहा है.
जवाब- शॉपिंग

सवाल- लड़कियों की शर्ट में जेब क्यों नहीं होती ?

जवाब- लड़कियां अलग से पर्स कैरी करती हैं ऐसे में वो शर्ट की जेब में सामान नहीं रखेंगी। जैसा कि लड़के पर्स, पैसे आदि रखते हैं। लड़कियों की शर्ट में वो पॉकेट्स यूजलेस ही रहेंगी इसलिए पॉकेट्स नहीं बनाई जाती हैं। दूसरा कारण ये है कि लड़कियों की शर्ट की खूबसूरती पॉकेट्स के कारण खराब न हो। यही अंतर कई बार लड़कियों की जींस/पैंट के साथ भी होता है।

सवाल- शरीर का ऐसा कौन सा अंग है, जो बचपन से बूढ़े होने तक कभी नहीं बढ़ता?

Qus – आईएएस में पूछा गया सवाल की लड़कियां सलवार के नीचे क्या पहनती हैं ?
Ans – इस सवाल को सुनते ही बहुत सी लड़कियों को तो गुस्सा भी आ सकता है ,लेकिन इस सवाल का जवाब सेंडल है। बता दें कि इस तरह का सवाल पूछ कर लड़कियों की मानसिकता की जांच की जाती है।

सवाल – पेट्रोल को हिंदी में क्या कहते हैं?
जवाब – शिलातौल कहते हैं।

सवालः वो कौन सा प्राणी है जो दूध और अंडे दोनों देता है.
जवाबः प्लैटिपस एक प्राणी है जो दूध और अंडे दोनों ही देता है.

सवालः शरीर का ऐसा कौन सा अंग हैं जो बचपन से बूढ़े होने तक कभी नहीं बढ़ता है?
जवाबः आंख

सवाल- वह कौन सा प्राणी है जो दूध और अंडा दोनों देता है?
जवाब- इस सवाल का सही जवाब है “प्लैटिपस”, यह दूध और अंडा दोनों देता है।

जवाब- सर्दियों के मौसम में धूप की जरूरत अधिक होती है लेकिन गर्मियों में धूप अधिक मिलती है। इसलिए इसका सही जवाब है “धूप”।

सवाल- दुनिया में सबसे ज्यादा डाकघर किस देश में है?
जवाब- “भारत” एक ऐसा देश है जहां पर दुनिया में सबसे ज्यादा डाकघर हैं।

सवाल- ऐसा कौन सा जीव है जो हाथ लगाते ही मर जाता है?
जवाब- “टिटोनी पक्षी” को हाथ लगाया जाए तो वह मर जाती है।

सवाल- ऐसा कौन सा जीव है जिसका दिमाग उसके शरीर से बड़ा होता है?
जवाब- “चींटी” एक ऐसी जीव है जिसका दिमाग उसके शरीर से बड़ा होता है।

सवाल : क्या हम seven को even बना सकते है?
जवाब : हाँ हम seven से s हटाकर इसे even बना सकते है।

सवाल : अंतर्राष्ट्रीय मजदूर दिवस कब मनाया जाता है ?
जवाब : अंतर्राष्ट्रीय मजदूर दिवस 1 मई को मनाया जाता है

सवाल : यदि आप नीले समुद्र में लाल पत्थर डालते हैं, तो क्या होगा?
जवाब : पत्थर गीला होगा और डूब जाएगा।

सवाल : अगर एक दीवार बनाने के लिए आठ पुरुषों को दस घंटे लगे, तो इसे बनाने के लिए चार लोगों को कितना समय लगेगा?
जवाब : बिल्कुल भी नहीं, क्योंकि यह पहले से ही बन चुकी है।

सवाल : ऐसी कोन सी चीज है जिसे हम पहन भी सकते है और खा भी सकते है ?
जवाब : लोंग को औरत नाक में पहनती है और लोंग खाने के लिए भी उपयोग की जाती है ।