Logo

Sasur Bahu love Story: ससुर ने अपने बहु के साथ मदिंर में की शादी, फिर कर दिया कांड

ये बाच सच है कि प्यार किसी के साथ भी हो जाती है और ये उम्र कका लिहाज नहीं देखता. इसी तरह का एक मामला इस कहानी में हम आपको बताने जा रहे है.
 | 
my

मामला यूपी के गोरखपुर का है जहां पर एक 70 साल के ससुर को अपनी घर की 42 साल की बहु के साथ प्यार हो जाता है, फिर वो अपने प्यार को शादी में बदल लेते है. जानिए इस पूरी कहानी के बारे में

इस तरह से वो प्यार में इतना पागल हो जाते है कि मदिंर में एक- दूसरे से शादी से शादी कर लेते है.ये मामला सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है.

जानकारी के लिए बता दें कि यूपी के गोरखपूर में एक 70 साल के कैलाश यादव और उनकी बहू पूजा की शादी की सोशल मीडिया पर काफी फोटोज वायरल हो रही है जिसके बारे में लोगों के द्वारा काफी कमेंट भी किए जा रहे है.

जानकारी के लिए पता चला है कि कैलाश के चार बेटे है जिसमें से तीसरे नबंर के बेटे की मौत होने के बाद उसकी बहु विधवा हो जाती है .

लेकिन ससुर उससे प्यार करने लगता है फिर वो मदिंर में जाकर शादी कर लेते है,इस तरह से दोनों ने एक समाज के तानों की परवाह किए बिना दोनों ने शादी कर ली.