Logo

sasur-bahu: अनजान युवक के साथ घूम रह थी बहू, ससुर ने देखा तो फिर उठाया बड़ा कदम

ससुर-बहू के रिश्ते की बात सामने आते ही दिमाग में जो तस्वीर उभरती है मुजफ्फरपुर में इससे पूरी तरह अलग एक घटना सामने आई है।
 | 
abhu

जिस किसी ने सुना वह हैरान रह गया। काजी मोहम्मदपुर थाने के दामूचक मुहल्ले में एक महिला किसी अज्ञात युवक के साथ मायके जाना चाह रही थी।

उसके ससुर ने कहा कि बेटे के अलावा किसी और के साथ बार-बार घर से बाहर उचित नहीं है। उन्होंने इसका विरोध किया। यह बात बहू के दिल को लग गई।

उसने मजा चखाने की ठान ली। इसके बाद ससुर की ऐसी पिटाई हुई कि उन्हें अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा। 

अलग-अलग युवकों के साथ जाती थी बहू

बहू के स्वजन की पिटाई से जख्मी ससुर का एसकेएमसीएच में भर्ती कराया गया है। उन्होंने अहियापुर थाना पुलिस के समक्ष अपना बयान दर्ज कराया है।

इसमें कहा है कि उनके बेटे की शादी पिछले साल दिसंबर में पटना के दानापुर की एक युवती के साथ हुई थी। शादी के 10 दिनों तक सब ठीक रहा।

बहू बहुत ही अच्छे ढंग से सबके साथ पेश आई। इसके बाद से ही वह मायके जाने लगी। जाते समय वह किसी अनजान युवक के साथ चली जाती थी।

वैसा युवक जो उसका भाई या पिता भी नहीं था। रिश्ते का भी नहीं। इस छह-सात माह में वह मायके जाने के बहाने कई बार अलग-अलग युवक के साथ घर से बाहर जा चुकी है।

नई नवेली बहू बेटे के अतिरिक्त किसी और के साथ घर से बाहर जाए तो यह बात ससुर को कहां से अच्छी लगेगी। ऊपर से मोहल्ले के लोग तरह-तरह की बातें करने लगे।

पंचायत कराने के नाम पर पिटाई

इसके बाद विगत 22 जून को बहू फिर किसी और के साथ मायके जाना चाह रही थी। जब उसे जाने से रोका तो वह बिफर गई और मायके वालों के पास गलत-सही शिकायत कर दी।

इसके बाद उसके स्वजन पंचायती करने पहुंचे। पंचायत के नाम पर बहू के माता-पिता, भाई सहित आठ लोग उनके दामुचक आवास पर पहुंचे।

सभी ने उनके साथ मारपीट की। घर में रखा 60 हजार रुपये व पत्नी के गहने ले गए। अहियापुर थानाध्यक्ष विजय कुमार सिंह ने बताया कि फर्द बयान काजीमोहम्मदपुर थाने को भेजा जा रहा है। इसके आधार पर वहां प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी।